'हम किसी के सामने...', छोटे बेटे तेजस्वी को लेकर लालू यादव ने कर दिया बड़ा दावा
Lalu Yadav: लालू यादव ने नालंदा में जनता से कहा कि आप सबको इकट्ठा होकर इस देश में अपनी सरकार बनानी है. तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है और किसी के सामने सिर नहीं झुकाना है.

RJD Supremo Lalu Yadav: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा पहुंचे लालू यादव ने अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा दावा किया है. लालू यादव ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा कि वो किसी के आगे सिर नहीं झुकाते हैं, जो कहते हैं वो करके रहते हैं और वो तेजस्वी यादव को बिहार का सीएम जरूर बनाएंगे.
किसी के सामने सिर नहीं झुकाना है- लालू यादव
लालू यादव ने एक सभा को संबोधित करते हुए जनता से कहा कि आप सबको इकट्ठा होकर इस देश में अपनी सरकार बनानी है. तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है और कहा कि किसी के सामने सिर नहीं झुकाना है. हमने किसी के सामने सिर नहीं झुकाया है, सभी से मैं आह्वान करता हूं कि आप लोग एकजुट हो करके इस देश की रक्षा के लिए हमेशा खड़ा रहिए. हम सरकार बनाएंगे, तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री हम लोग हर हाल में बनाएंगे.
लालू यादव ने अपनी पार्टी के किए गए वादे को फिर दोहराया और कहा कि महिलाओं के खाते में हमलोग 2500 रुपये सरकार बनने पर डालेंगे. जैसे झारखंड में दिया. बिजली फ्री और रोजगार भी मिलेगा नौकरी भी देंगे, जो बोलते हैं हम वो करते हैं.
दरअसल आरजेडी सुप्रीमो पूर्व विधायक स्वर्गीय कृष्ण बल्लभ प्रसाद की 24वीं पुण्यतिथि के मौके पर इस्लामपुर पहुंचे थे, लालू यादव को देखने के लिए लिए भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे. वहीं सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी, मंच पर आरजेडी के कई नेता भी शामिल थे, लालू यादव का फूल मालाओं से स्वागत किया गया.
बुलडोजर के जरिए बरसाए गए फूल
वहीं आरजेडी कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर के जरिए अपने नेता पर फूलों की बारिश की. इस दौरान आरजेडी वर्कर्स ने लालू-तेजस्वी जिंदाबाद के नारे भी लगाए. जब लालू यादव सभा को संबोधित कर रहे थे तब कार्यकर्ताओं में काफी खुशी देखी गई और जमकर लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
