पटना: बिहार सरकार के नए शिक्षा मंत्री और जेडीयू के नेता मेवालाल चौधरी के गुरुवार को मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद भी मामले पर राजनीति जारी है. विपक्ष शिक्षा मंत्री के इस्तीफे को लेकर हमलावर है और लगातार सरकार को घेर रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने सरकार पर निशाना साधा है.


आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, " बिहार सरकार में भ्रष्टाचार के आरोपी को शिक्षा मंत्री बनाया गया. लेकिन जब सरकार की भद्द पिट गई, चारों ओर से किरकिरी तब तब उन्होंने इस्तीफा दिया. तेजस्वी यादव लगातार इस मामले को उठा रहे थे. लेकिन सिर्फ इस इस्तीफे से काम नहीं चलने वाला है अब बिहार सरकार को जवाब देना होगा उन्होंने इस भ्रष्टाचारी को मंत्री बनाया, ऐसे में असली गुनहगार तो वो हैं."


उन्होंने कहा, " सरकार अभी कठघरे में है और तेजस्वी यादव चुप बैठने वाले नहीं है. अभी एक विकेट ही गिरा है अभी तो कप्तान को इस्तीफा देना होगा, जो असली दोषी हैं, जिन्होंने पहले भ्रष्टाचारी को विधायक का टिकट दिया और बाद में मंत्री बनाया. ऐसे में एनडीए की डबल इंजन की सरकार जिस तरह से भ्रष्टाचार को लेकर कटघरे में है तेजस्वी इससे कोई कोमपरमाइज नहीं करने वाले और वो सड़क से लेकर सदन तक इस सरकार को घेरने का काम करेंगे."


दरसअल, तारापुर विधायक मेवालाल चौधरी जिन्हें शिक्षा विभाग की जिममेदारी सौंपी गई थी, वो कृषि विश्वविद्यालय, सबौर में हुए नियुक्ति घोटाले में आरोपित हैं. उन्हें कैबिनेट में जगह देकर नीतीश कुमार फंस गए थे. एक दागी नेता को मंत्री बनाए जाने पर विपक्ष लगातार सीएम नीतीश के जीरो टॉलरेंस पर सवाल खड़े कर रही थी. वहीं, नियुक्ति घोटाला मामले में आरोपित मेवालाल को बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे. ऐसे में उन्होंने कल खुद ही इस्तीफा दे दिया.