बिहार: आरा में पुल के उद्घाटन से पहले RJD कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, जानें- क्या है वजह?
पुल के उद्घाटन से पहले जिले में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया है. स्थानीय संदेश विधायक किरण देवी को उद्घाटन में निमंत्रण नहीं मिलने से नाराज आरजेडी कार्यकर्ता हंगामा कर रहे हैं.
आरा: बिहार के आरा में आज कोइलवर पर बने नए सिक्स लेन पुल का उद्घाटन होना है. पुल का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे. गडकरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सिक्स लेन पुल का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे.
इधर, पुल के उद्घाटन से पहले जिले में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया है. स्थानीय संदेश विधायक किरण देवी को उद्घाटन में निमंत्रण नहीं मिलने से नाराज आरजेडी कार्यकर्ता हंगामा कर रहे हैं.
पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुल निर्माण के समय पुराने स्कूल को तोड़ दिया गया, जिसमें लगभग 1500 बच्चे पढ़ते थे. ये उनका अपमान है. ऐसे में हमारी मांग है कि पुल के उद्घाटन के साथ ही स्कूल के निर्माण की घोषणा हो और जल्द स्कूल निर्माण का काम शुरू किया जाए.
यह भी पढ़ें -
Bihar Weather Update: कोहरे की चादर में लिपटा रहेगा पटना, जानें- अन्य शहरों का हाल? जर्जर हालत में बिहार और यूपी को जोड़ने वाला पुल, बड़े हादसे की आशंका, 7 राज्यों का टूट जाएगा संपर्क