बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में बुधवार को जीडी कॉलेज के 76वां स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने पहुंचे बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने आरजेडी कार्यकर्ताओं ने काला झंडा दिखाया. इस दौरान आरजेडी कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाए. वहीं, हंगामा कर रहे छात्रों ने मंत्री जी की गाड़ी पर भी हमला बोल दिया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों किसी तरह उनकी गाड़ी को भीड़ से निकालकर रवाना किया.



कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने किया हंगामा


मिली जानकारी अनुसार बुधवार को बेगूसराय जिले के सबसे बड़े कॉलेज जीडी कॉलेज का 76वां स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा था. इसी समारोह का उद्घाटन करने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिंहा , शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, स्थानीय विधायक, विधानपार्षद कॉलेज पहुंचे थे. सभी ने कार्यक्रम का उद्घाटन भी किया. लेकिन इसी दौरान आरजेडी समर्थक छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. छात्र जिले में दिनकर विश्वविद्यालय बनाने की मांग कर रहे थे.


हंगामा कर रहे छात्रों ने लगाया आरोप


छात्रों का आरोप है कि लंबे समय से बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय बनाने की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार की ओर से इस दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है. यहां तक कि आज के कार्यक्रम में भी विश्वविद्यालय के संबंध में कोई चर्चा नहीं की गई. वहीं, आरजेडी समर्थक छात्रों ने आरोप लगाया है कि जीडी कॉलेज के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में सिर्फ एनडीए के विधायकों को ही बुलाया गया था, जबकि जिले में अन्य दल के भी विधायक मौजूद हैं. ऐसे में हमने इस बात का विरोध किया.


यह भी पढ़ें -


इंडिगो मैनेजर मर्डर: डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा- हत्यारों की जल्द होगी गिरफ्तारी

इंडिगो मैनेजर की हत्या मामले पर आया CM नीतीश का रिएक्शन, जानें- क्या कहा ?