बिहार: कृषि कानून के विरोध में RJD कार्यकर्ताओं का अनोखा प्रदर्शन, इस अंदाज में नजर आए प्रदर्शनकारी
प्रदर्शन कर रहे पार्टी कार्यकर्ता सुबह-सुबह ही सड़क पर उतर गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दिया. हाजीपुर के भगवानपुर एनएच-22 पर पार्टी कार्यकर्ता किसानों द्वारा उगाए हुए फसल गेहूं , गोभी और मूली को सड़क पर फेंक कर विरोध करते हुए दिखे.
हाजीपुर: देश भर में बुधवार को हाल ही में पास हुए कृषि कानून के विरोध में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. कृषि कानून के खिलाफ प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध दिवस में आरजेडी भी सक्रिय भूमिका निभा रही है. बिहार के हाजीपुर में सुबह से ही आरजेडी कार्यकर्ता और नेता कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन करते दिख रहे हैं.
प्रदर्शन कर रहे पार्टी कार्यकर्ता सुबह-सुबह ही सड़क पर उतर गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दिया. हाजीपुर के भगवानपुर एनएच-22 पर पार्टी कार्यकर्ता किसानों द्वारा उगाए हुए फसल गेहूं , गोभी और मूली को सड़क पर फेंक कर विरोध करते हुए दिखे. इधर, गांव में आरजेडी समर्थक सिर पर धान का बोझा लेकर घूमते हुए दिखे.
दरअसल, कृषि कानून को लेकर विपक्ष और देश भर के किसानों में सरकार के प्रति काफी नाराजगी है. ऐसे में किसान लगातार कानून को किसान विरोधी बताते हुए उसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं. दिल्ली से सटे राज्य जैसे पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान कानून वापसी की मांग को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं.
ऐसे में किसानों की आवाज को बुलंद करने के लिए विपक्ष भी उनके समर्थन में उतरी है और प्रदर्शन कर रही है.