पटना: चुनाव की तारीख घोषित होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं मगर उससे पहले ही एक सवाल फिजाओं में गूंजने लगा है कि क्या महागठबंधन कमजोर पड़ रहा है? महागठबंधन के घटक राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की तरफ से नाराजगी दिख रही है. सीटों के बंटवारे और बाकी मांगों को लेकर के कल पार्टी मीटिंग करेगी.
इस बारे में एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए आरएलएसपी के प्रमुख महासचिव माधव आनंद ने कहा, “महागठबंधन में कंफ्यूजन है, आल इज वेल नहीं है. अभी तक कुछ भी क्लियर नहीं है. मसला सिर्फ सीट का नहीं है. हर पार्टी की अलग नीति होती है. अगर सारे घटक दल के नेता साथ नहीं बैठेंगे तो कैसे होगा. कल हम गठबंधन की स्थिति से अपने नेताओं को अवगत कराएंगे.”
माधव आनंद ने कहा, “अभी हम यही चाहते हैं कि सब ठीक हो जाए. अगर बिहार के विकास के लिए कठोर कदम उठाना पड़े तो उठाएंगे. राजनीति संभावनाओं का खेल होता है. एनडीए जाना हो सकता है. संभावना है. कामना है महागठबंधन सही हो जाए. वैसे इसकी संभावना कम है.”
माधव आनंद ने कहा, “मुझे लगता है कांग्रेस और आरजेडी अपनी भूमिका को निभा नहीं पाए. आपस मे कलह है. आरजेडी को आगे बढ़ कर दायित्व लेना होगा. कांग्रेस-आरजेडी आगे नहीं आ रही.”
आरएलएसपी नेता ने कहा, “हम लोग मांग कर रहे हैं कि निवेश हो, रोजगार हो. इन मुद्दों पर जो सरकार बनेगी उसके सामने बात रखेंगे. हमें उपमुख्यमंत्री बनना नहीं है. जो समस्या का निदान करेगा उसके साथ रहेंगे.”
यह भी पढ़ें
सियासी खींचतान के बीच जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान ने की बातचीत, जानें क्या है पूरा मामला