जहानाबाद: बिहार में राजनीतिक दलों के नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला जारी है. एक ओर जहां शुक्रवार को बिहार में बीएसपी के एकलौते विधायक जमां खां ने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण कर ली. वहीं, दूसरी ओर जहानाबाद में शनिवार को आरएलएसपी के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया.


नीतीश सरकार पर जमकर कांग्रेस सांसद

इस मौके पर कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की नीतियों की वजह से लोगों का विश्वास कांग्रेस और राहुल गांधी पर बढ़ता जा रहा है. नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार आपसी कलह में पूरे बिहार में अपराधिक घटनाओं को बढ़ावा दे रही है. इस सरकार में शराबबंदी के नाम पर आम जनों का बहुत बड़ा आर्थिक शोषण किया जा रहा है.


उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून से सिर्फ बिहार सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है. शराबबंदी के समानांतर प्रशासन के मिलीभगत से धन की उगाही की जा रही है. कांग्रेसी सांसद ने कहा कि बिहार में लगातार हत्या अपहरण डकैती जैसे अपराधिक घटनाएं घट रही हैं और सरकार मौन बैठी है.


सोशल मीडिया पर पहरेदारी की आलोचना की


सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने को लेकर बिहार सरकार द्वारा लगाए गए बैन पर उन्होंने कहा कि यह बोलने की आजादी पर रोक लगाई गई है. इसे अविलंब सरकार को वापस लेना चाहिए. इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष समीर कुमार सिंह ने जहानाबाद में रालोसपा छोड़कर कांग्रेस में आए गोपाल शर्मा का स्वागत किया गया है और कहा गोपाल शर्मा के आने से कांग्रेस और मजबूत होगी.