बिहार: बेलागंज गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से RLSP सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने की मुलाकात, कही ये बात
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह काफी दुखद और निंदनीय घटना है. इस घटना से ग्रामीणों और परिजनों में आक्रोश व्याप्त है. ऐसे में जिला प्रसाशन को चाहिए कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करे.
गया: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को जिले के बेलागंज गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे. कुशवाहा ने पीड़िता के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली, वहीं उन्हें न्याय दिलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्रवाई के लिए जरूरत पड़ी तो वो बिहार सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात करेंगे.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह काफी दुखद और निंदनीय घटना है. इस घटना से ग्रामीणों और परिजनों में आक्रोश व्याप्त है. ऐसे में जिला प्रसाशन को चाहिए कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करे. साथ ही आरोपियों को सख्त सजा मिले ताकि कोई अपराधी ऐसी घटना को करने के पहले सोचे.
उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रसाशन पर लोगों को भरोसा नहीं है. ऐसे में मामले की जांच सीबीआई से हो. साथ ही पीड़ित परिवार को सरकार मुआवजा दे. वहीं, पार्टी स्तर पर जो भी मदद होगा उसे हम करने का काम करेंगे. घटना के कई घंटे गुजर जाने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में बिहार सीएम को खुद संज्ञान लेना चाहिए.
इधर, पीड़िता के परिजनों ने जिला प्रसाशन पर आरोप लगाया कि मामले में गलत रिपोर्ट दिया गया है. ज्ञात हो इस मामले में जिला पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले गैंगरेप की घटना से इंकार किया है. हालांकि, परिजनों ने इस बात से इनकार किया है.