गया/मधेपुराः अलग-अलग दो हादसों में शुक्रवार की रात छह लोगों की मौत हो गई. गया में बाइक सवार तीन युवकों की जान चली गई तो वहीं मधपुरा में भी तीन लोगों की मौत हो गई. गया-पटना एनएच-83 पर चमंडी गांव के समीप शुक्रवार की देर रात बाइक और पिकअप के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई थी. इसमें बाइक सावर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.


वहीं दो युवक घायल थे जिन्हें इलाज के लिए भेजा गया लेकिन रास्ते में ही उन दोनों की भी मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने दो वाहनों को फूंक दिया. घटना की सूचना के बाद एडिशनल एसपी मनीष कुमार, एडिशनल एसपी विधि व्यवस्था भरत सोनी, चाकंद थाना की पुलिस, बेलागंज थाना की पुलिस और बुनियादगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि एक ही बाइक पर तीन लोग सवार थे. तीनों की पहचान बड़की डेल्हा के रहने वाले अमित कुमार, राजा कुमार और बिक्की कुमार हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar News: तेजस्वी के इफ्तार में शामिल होने के बाद CM नीतीश कुमार का बड़ा बयान, सुशील मोदी पर क्या बोले?


मधेपुरा में स्कॉर्पियो और बोलेरो में टक्कर


वहीं दूसरी घटना बिहार के मधेपुरा में हुई है. यहां सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक शख्स की हालत नाजुक बताई जा रही है. स्कॉर्पियो और बोलेरो में टक्कर होने के बाद ये घटना हुई है. सभी देर रात मधेपुरा से कुमारखंड की ओर बारात जा रहे थे. कुमारखंड थाना क्षेत्र के रहटा लक्ष्मीपुर के पास एसएच-58 पर ये घटना हुई है. कुमारखंड थानाध्यक्ष ने की इसकी पुष्टि की है. सभी मृतक मधेपुरा शहर के रहने वाले हैं.


यह भी पढ़ें- अजब-गजबः बिहार के सिवान में चाय लेने के लिए ड्राइवर ने रोक दी ट्रेन! रेलवे फाटक पर लोग करते रहे इंतजार