(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Road Accident: बिहार के नवादा और सहरसा में देर रात हादसा, अलग-अलग घटना में 2 लोगों की मौत, 10 से अधिक घायल
नवादा में सड़क किनारे सवारी वाहन पलटने से हादसा हुआ है. इस पर सवार लोग शादी में शामिल होकर लौट रहे थे. सहरसा में ट्रक ने एक साइकिल सवार को रौंदा है जिससे उसकी मौत हो गई.
नवादा/सहरसा: बिहार के नवादा और सहरसा में रविवार की रात सड़क हादसे की दोनों घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 10 से अधिक लोगों के जख्मी हो गए. पहली घटना नवादा की है जहां अकबरपुर-रजौली मुख्य मार्ग पर महुगाय गांव के समीप बारातियों से भरी एक सवारी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. इस पर सवार दस से अधिक लोग घायल हो गए. उन्हें अकबरपुर, नवादा, मुड़हेना, रजौली के अस्पताल और निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया.
रात में हुए हादसे के कारण कोई भी स्पष्ट रूप से घायलों की संख्या नहीं बता पा रहे थे. मुड़हेना निवासी पप्पू यादव को इलाज के लिए पीएचसी अकबरपुर में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सवारी वाहन पर सवार सभी लोग रजौली के मुड़हेना गांव से अकबरपुर थाना के कनौज बाग स्थित शिव मंदिर में शादी संपन्न करवाने के बाद लौट रहे थे. इसी बीच चालक ने गाड़ी से संतुलन खो दिया और हादसा हो गया.
यह भी पढ़ें- BPSC 67वीं परीक्षा को लेकर बड़ी खबर: आयोग ने कहा- वायरल हुआ प्रश्न पत्र सही है, रद्द किया गया पीटी एग्जाम
वाहन पर एक दर्जन के आसपास लोग सवार थे जिनमें महिलाओं और बच्चों की संख्या ज्यादा थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. एक शख्स के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. वाहन को जब्त कर लिया गया है. इधर, इस घटना के बाद काफी समय तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही.
सहरसा में ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा
दूसरी घटना बिहार के सहरसा की है जहां एक ट्रक ने एक साइकिल सवार को रात में रौंद दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना सदर थाना क्षेत्र के हकपाड़ा के समीप त्रिमूर्ति चौक के पास की है. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. मृतक की पहचान मो. हलीम (40 वर्ष) के रूप में की गई. वह सदर थाना क्षेत्र के फकीर टोला वार्ड नं0-16 का रहने वाला था.
यह भी पढ़ें- Bihar News: इंटरनेट मीडिया पर चलने लगी लालू प्रसाद यादव की मौत की खबर, RJD को पता चला तो जारी किया बयान