Ara Accident News: बिहार के आरा में शनिवार (30 दिसंबर) की शाम भीषण सड़क हादसे में दो बच्चियों समेत तीन लोगों की मौत हो गई. ये हादसा जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोहनिया-आरा एनएच पर हरिगांव बाजार के पास घटित हुई. हादसे में ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना की खबर सुनते मौके पर स्थानीय लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई.


इस हादसे के बाद एनएच पर थोड़ी देर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना जगदीशपुर थाने को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची जगदीशपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है. वहीं पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है.


ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार
इस हादसे में मृतकों की पहचान आयर थाने के मनीष शर्मा, अंचल कुमारी और प्रिया कुमारी के रुप में हुई है. बताया जाता है कि मोटरसाइकिल पर तीन लोग बैठकर इसाढी जा रहे थे, तभी मोटरसाइकिल ट्रक की चपेट में आने से एक युवक और दो बच्चियों की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर वालो और परिजनों में कोहराम मच गया.


अस्पताल से लौटते हुए ये हादसा
वही मृतक मनीष के पिता भृगुनाथ शर्मा ने बताया कि "मनीष अपने बड़े पिता वकील शर्मा को आरा के निजी अस्पताल से खाना और पैसा देकर वापस इसाढ़ी गांव लौट रहे थे. इस दौरान आरा-मोहनियां हाइवे पर हरिगांव बाजार के समीप ट्रक ने सभी को रौंद दिया. जिसमें तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई."


ये भी पढ़ें: 


Bihar News: गैंगरेप... प्राइवेट पार्ट काटा… फिर हत्या, बिहार में महिला की मौत की खौफनाक कहानी, 4 गिरफ्तार