Bihar Road Accident: कैमूर में ट्रक का ब्रेक फेल, बाइक और ई-रिक्शा में चालक ने मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत, 6 जख्मी
Kaimur Truck Brake Fail: घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. हादसे के बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई. गंभीर रूप से घायलों को रेफर भी किया गया है.
![Bihar Road Accident: कैमूर में ट्रक का ब्रेक फेल, बाइक और ई-रिक्शा में चालक ने मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत, 6 जख्मी Bihar Road Accident: Brake Failure of Truck in Kaimur Two People Died and Six injured ann Bihar Road Accident: कैमूर में ट्रक का ब्रेक फेल, बाइक और ई-रिक्शा में चालक ने मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत, 6 जख्मी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/10/8976644b80262e89667953b37976be271681114762160169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कैमूर: शहर के सबसे व्यस्ततम माने जाने वाले चांदनी चौक पर सोमवार की दोपहर एक ट्रक ने आठ लोगों को कुचल दिया. हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई. छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. छह घायलों में से चार लोगों को वाराणसी रेफर किया गया है. दो लोगों का इलाज मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा हुआ है.
घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची. दंगा नियंत्रण वाहन को भी बुलाया गया. स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया लाया गया. घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी. ट्रक पर धान लदा था. चांदनी चौक पर दिन में बड़े वाहनों के लिए नो एंट्री है. इसके बावजूद चालक ट्रक लेकर घुस गया. घटना के बाद थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
रामगढ़ रोड की तरफ से आ रहा था ट्रक
मृतकों की पहचान ठाकुर दयाल जायसवाल (56 साल) और मानसी पासवान (14 साल) के रूप में की गई है. ग्रामीण तुलसी गुप्ता ने बताया कि ट्रक रामगढ़ रोड की तरफ से आ रहा था. ओवरब्रिज से नीचे चांदनी चौक की तरफ उतरने के बाद भी चालक ने स्पीड कम नहीं किया. ट्रक के चालक ने बाइक, टेंपो और ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. पैदल चलने वालों को भी कुचल दिया और भभुआ वाले रोड में बढ़ गया. इस हादसे में मौके पर दो लोगों की मौत हो गई.
इस मामले में मोहनिया थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि लोगों का कहना है कि ट्रक की रफ्तार तेज थी. ब्रेक फेल हो जाने के कारण ट्रक चालक ने बाइक, ई रिक्शा में टक्कर मार दी. घटनास्थल पर दो लोगों की मौत हुई है. कुछ लोग अस्पताल पहुंचे हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)