(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार: दरभंगा में भीषण सड़क हादसा, ऑटो और पिकअप की टक्कर में दो की मौत, छह घायल
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त करते हुए, मुआवजे के लिए सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया. साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया.
दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में बुधवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना दरभंगा-जयनगर एनएच-527 बी के दड़िमा नवटोलिया के पास की है, जहां विपरीत दिशा से आ रही ऑटो और पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी केवटी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया.
बच्चे की आंख में आई चोट
मिली जानकारी अनुसार मधुबनी जिला के औसी जीरोमाइल की तरफ से ऑटो और दरभंगा की ओर से तेज रफ्तार में मधुबनी जा रही पिकअप आपस में टकरा गई. इस हादसे में ऑटो में बैठे 3 पुरुष, 2 महिला और 3 बच्चे घायल हो गए, जिसमें से महिला और पुरुष की मौत हो गई. वहीं, बच्चे की एक आंख क्षतिग्रस्त हो गई.
पुलिस ने गाड़ियों को किया जब्त
इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची केवटी थाना की पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त करते हुए, मुआवजे के लिए सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया. साथ ही जाम सड़क को खुलवाते हुए दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. वहीं, केवटी थानाध्यक्ष ने दुर्घटना की सूचना मृतकों और घायलों के परिजनों को दे दी है.
यह भी पढ़ें -
BJP विधायक का विवादित बयान, कहा- मदरसों में होती है 'आतंकवाद' की पढ़ाई, दी जाती है ये ट्रेनिंग