पटना: बिहार में सोमवार की सुबह सड़क हादसे में कई लोगों की जान गई है तो वहीं कई लोग घायल हुए हैं. बिहार के मोतिहारी, कैमूर, रोहतास में सुबह सुबह सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 60 लोग घायल हो गए जिसमें कई लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. सुबह छह बजे के आसपास रोहतास के मुफस्सिल थाना के बेदा मोड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर और स्कूटी में टक्कर हो गई जिसमें दो की मौत हो गई. कैमूर में पर्यटक बस और ट्रक की टक्कर में ड्राइवर की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए.


चंपारण में एक ही परिवार के नौ लोग घायल


इसके अलावा पूर्वी चंपारण घोड़ासहन थाना क्षेत्र के एक ही परिवार के नौ लोग गोपालगंज में लछवार मंदिर में पूजा करने जा रहे थे. कोहरे के कारण कार और ट्रक में टक्कर हो गई. नौ घायलों में चार बच्चे भी शामिल हैं. स्थानीय लोगों के सहयोग से निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. उधर, सासाराम में कुदरा की ओर जा रही एक ट्रैक्टर तथा एक स्कूटी में आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें स्कूटी सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दोनों मृतक सासाराम के करूप गांव के ही निवासी हैं. एक गंभीर रूप से घायल है.


कैमूर में 35 पर्यटक और नालंदा में 15 लोग घायल


कैमूर में भी सुबह सुबह बंगाल से आगरा जा रही पर्यटक बस और बालू लदे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें 35 पर्यटक घायल हो गए. बताया गया कि इसमें कुल 55 लोग बैठे थे. उधर, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि बंगाल से आगरा जा रही बस गुरु नानक बसेरा होटल के पास रुकी थी. उसके बाद जैसे ही बस चली थोड़ी दूर जाने के बाद तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.


यह भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल राजनीति में कूदे! BJP को याद दिलाई 9 साल पुरानी बात