Katihar Road Accident: ट्रक की टक्कर से ऑटो के परखच्चे उड़े, कटिहार में भीषण सड़क बादसे में सात लोगों की मौत
Bihar News: मामला कोढ़ा थाना क्षेत्र का है. कटिहार स्टेशन जा रही एक ऑटो में ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे कटिहार में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई.
कटिहार: जिले में भीषण सड़क दुर्घटना (Katihar Road Accident) हुई है. कोढ़ा थाना क्षेत्र के दीघरी पेट्रोल पंप के पास एनएच-81 पर सोमवार की रात ट्रक और ऑटो में टक्कर हो गई. घटना में 7 लोगों की मौत हुई है. यह संख्या बढ़ भी सकती है. सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.
परिवार वाले जा रहे थे स्टेशन
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ऑटो सवार लोग मध्य प्रदेश इटारसी जाने के लिए कटिहार स्टेशन जा रहे थे. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक हाईवा ट्रक ने सीधी टक्कर मारते हुए ऑटो को कुचलते हुए निकल गया, जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए और ऑटो सवार सभी लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में चार पुरुष, दो महिला और एक बच्ची भी है.
आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया
मौके पर स्थानीय लोग पहुंचकर ऑटो से शव को निकाला. इस दौरान ट्रक चालक फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने सड़क पर आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही कोढ़ा थाना पुलिस सहित चार थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में जुट गई. हालांकि घटना का कारण यह माना जा रहा है कि कुहासे की वजह से ट्रक चालक को ऑटो दूर से नहीं दिखा, जिससे ये घटना हुई. वहीं, इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: बीजेपी नेता के साथ मिलकर नीतीश की बखिया उधेड़ करते RJD विधायक, 'समाधान यात्रा' पर...