सुपौल: बिहार के सुपौल में सुबह 10 बजे हाइवा की चपेट में आने से तीन छात्रों की मौत हो गई. घना कोहरा होने के कारण विपरीत दिशा से आ रही हाइवा और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इसी दौरान परीक्षा देने जा रहे तीन छात्रों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है . घटना प्रतापगंज थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर घटी है. मौत के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां दो को डॉ ने मृत घोषित कर दिया. वहीं एक को रेफर किया तो रास्ते में ही दम तोड़ दिया.


तीनों छात्र की मौत


मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि बलुआ निवासी मो तोहिद खान , अमन कुमार ठाकुर और मो. अरबाज अपनी मोटरसाइकिल से बलुआ से मधेपुरा परीक्षा देने जा रहे थे. प्रतापगंज थाना के एनएच  57 पर विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा से घने कोहरे के कारण सीधी टक्कर हो गई जिसके बाद ग्रामीणों ने सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापगंज पहुंचाया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापगंज में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर एम रहमान ने बताया कि सड़क हादसे में दो की स्पॉट डेथ हो गई जिसे अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया था. जबकि तीसरे की हालत गंभीर थी. उसे दरभंगा रेफर किया गया और उसकी भी मौत रास्ते मे हो गई. पुलिस को सूचना दे दी गई है. कानूनी प्रक्रिया कर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजा जा रहा है.


परिजनों में कोहराम


इधर, अस्पताल में बलुआ प्रतापगंज और आस पास के लोगों की भीड़ इकठा हो गई है. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही प्रतापगंज थाना की पुलिस भी मौके पर पहुँच जांच में जुट गई है. बिहार में बुधवार की सुबह घना कोहरा देखा गया. धूंध के बीच लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में एक्सीडेंट के मामले में बढ़ जाते हैं. खास पर हाईवे पर घटना कोहरे के दौरान काफी ज्यादा बढ़ जाती है.


यह भी पढ़ें- Liquor Ban: बिहार के हाजीपुर में निकाय चुनाव में जीत की खुशी में दोस्तों ने की शराब पार्टी, एक की हालत बिगड़ी, PMCH रेफर