Bihar Road Accident: बेतिया में गन्ने से लदा ट्रक पलटा, 4 लोगों की मौत, श्राद्ध भोज खाकर लौट रहे थे सभी
Bettiah News: ओवरलोड ट्रक बगहा के तिरुपति शुगर मिल में गन्ना लेकर जा रहा था. रास्ते में पतिलार के पास अचानक पलट गया. मरने वाले सभी एक ही परिवार के थे.
![Bihar Road Accident: बेतिया में गन्ने से लदा ट्रक पलटा, 4 लोगों की मौत, श्राद्ध भोज खाकर लौट रहे थे सभी Bihar Road Accident: Truck Overturned in Bettiah 4 people died all were returning after having Shradh Bhoj ann Bihar Road Accident: बेतिया में गन्ने से लदा ट्रक पलटा, 4 लोगों की मौत, श्राद्ध भोज खाकर लौट रहे थे सभी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/14/dfa223c678627ded3ea1b66b2cea31c21671041856384169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के चौतरवा धनहा मुख्य मार्ग के पतिलार लगुनहा के समीप चैनपुर में बुधवार की देर शाम गन्ने से लदा एक ट्रक पलट गया. ट्रक के नीचे पांच लोग दब गए जिसमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं एक महिला की स्थिति गंभीर है. ओवरलोड ट्रक बगहा के तिरुपति शुगर मिल में गन्ना लेकर जा रहा था. रास्ते में पतिलार के पास अचानक पलट गया जिससे यह हादसा हो गया.
एक ही परिवार के थे सभी
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी लोग श्राद्ध का भोज खाकर अपने घर लौट रहे थे. सभी एक ही परिवार के थे. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची चौतरवा थाने की पुलिस राहत बचाव में जुट गई. वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोग पतिलार स्थित पीएचसी पहुंचे. हॉस्पिटल में डॉक्टर नहीं मिले तो हंगामा भी करने लगे. घटना की पुष्टि पतिलार के मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक कुमार मिश्रा ने की है.
हादसे में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी
घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा गया. कुल पांच लोग ट्रक के नीचे दबे थे. एक महिला की जान किसी तरह बची है लेकिन वह गंभीर रूप से जख्मी है. हालांकि उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. स्थानीय पीएचसी में उपचार के बाद उसे बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया है. मरने वालों में विजय बासफोड़ की 30 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी, पांच वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी, आठ वर्षीय पुत्री बुचकी कुमारी और विजय बासफोड़ के भाई लालबाबू बासफोड़ का सात वर्षीय पुत्र लाली शामिल है.
मुन्नी देवी बच्चों के साथ घर लौट रही थी. बताया गया कि चैनपुर गांव में शोभा यादव के घर श्राद्ध का भोज खाकर सभी लौट रहे थे. इधर घटना के बाद ट्रक का चालक और खलासी मौके से फरार हो गया. खबर लिखे जाने तक प्रशासनिक स्तर से किसी का बयान नहीं आ सका था.
यह भी पढ़ें- Exclusive: उपेंद्र कुशवाहा बोले- जेडीयू का RJD से विलय आत्मघाती होगा, तेजस्वी के नेतृत्व पर जानें क्या कहा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)