नालंदा: जिले के बेना थाना चैनपुर के बहादुरपुर मोड़ के नेशनल हाईवे 30 पर शनिवार को सड़क हादसे में दो किशोर की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. शनिवार को एक मोटरसाइकिल पर चार किशोर सवार होकर बाजार जा रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित होकर बाइक बीच सड़क पर गिर गई और सामने से आ रहे ट्रक ने उनको जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार चार में से दो किशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दो लोगों को गंभीर हालात में पटना रेफर कर दिया गया है.


12 से 13 साल के दो लड़के की मौत


स्थानीय लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार किशोर अपने गांव चैनपुर से हरनौत की ओर जा रहे थे. उसी दौरान ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे दो बालक की मौत मौके पर हो गई. दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. हालांकि ग्रामीणों की मानें तो तीन बालक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान राकेश शर्मा के 12 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार और दीपक कुमार के 13 वर्षीय पुत्र किशन कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद मृतक की गांव में कोहराम मच गया और आनन-फानन में गांव के कई लोग देखने के लिए पहुंच गए. उसके बाद गुस्साए लोगों ने सड़क को जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद बेन थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. 


लोग बता रहे तीन की मौत दो की हुई है पुष्टि


ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. इस घटना के बाद ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. बेन थानाध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया है. मौके पर दो बालक की मौत हुई है. ग्रामीणों की मानें तो तीन की मौत हुई है, लेकिन इलाज के लिए दो बालक को पटना रेफर किया गया है. गुस्साए लोगों ने सड़क जाम किया है. परिजनों को समझाकर जाम हटाने का प्रयास किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- Banka Accident: बांका में तेज रफ्तार बस ने 8 साल के बच्चे को रौंदा, परिजनों का बवाल, 4 लाख के मुआवजे की मांग