आरा: बिहार में आरा-बक्सर नेशनल हाईवे 84 पर शाहपुर थाना क्षेत्र के फोरलेन पर शुक्रवार को अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार दो दोस्तों को रौंद दिया. इस हादसे में एक दोस्त की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान आरा सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना मौके पर पहुंचे मृतकों में एक के शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है.


दोनों दोस्त साइकिल से घूमने निकले थे


मृतकों में शाहपुर थाना क्षेत्र के रानीसागर गांव वार्ड नंबर 12 निवासी मो. ऐनुल हक का 14 वर्षीय पुत्र मो.अदनान और दूसरा फिरोज डफाली 14 वर्षीय पुत्र सेराज डफाली है. दोनों दोस्त हैं और गांव में स्थित मदरसा में पढ़ाई करते थे. इधर, मृतक सेराज डफाली के चाचा मुन्ना हाशमी ने बताया कि शुक्रवार की शाम दोनों साइकिल से घर से शाहपुर फोरलेन पर घूमने निकले थे. उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया जिससे सेराज डफाली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसका दोस्त मो.अदनान गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया. वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.


मौत के बाद घर में मची चीख पुकार


पुलिस द्वारा सेराज डफाली में पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं मो.अदनान के परिजन अपनी स्वेच्छा से उसके शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही गांव ले गए. बताया जाता है कि मृतक मो. अदनान अपने पांच भाइयों में चौथे स्थान पर था. उसके परिवार में मां सरवरी खातून व चार भाई है जबकि दूसरा मृतक सेराज डफाली अपने तीन भाई व दो बहन ने दूसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां रूबी खातून, दो और दो बहन है. घटना के बाद मृतकों के घर में हाहाकार मच गया है. मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.


यह भी पढ़ें- ‘बिहार में भाजपा शासित राज्यों से आ रही शराब’, तेजस्वी का BJP पर बड़ा आरोप, यूपी और हरियाणा का लिया नाम