पटना: बिहार सरकार में पथ निर्माण विभाग का जिम्मा संभाल रहे मंत्री नितिन नबीन ने गुरुवार को मानसून के आने से पहले बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में जल निकासी के लिए किए जा रहे कामों का मुआयना किया. विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों में चल रहे नाला सफाई और नाला निर्माण कामों का स्थल निरीक्षण कर उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.


अधिकारियों को दिया ये निर्देश


उन्होंने इंडियन ऑयल कॉपरेरेशन गेट के पास नाला को मुख्य नाला में जोड़ने का निर्देश दिया. वहीं, साथ में उपस्थित पटना नगर निगम की अपर आयुक्त शीला ईरानी को मौके पर निर्देश दिया कि वे जल्द से जल्द इंडीयन ऑयल के अधिकारियों के साथ बैठक कर नाला जोड़ने के लिए जरूरी कदम उठाएं. इससे आस-पास के मोहल्ले में जलजमाव की समस्या का समाधान हो जाएगा.


पथ निर्माण मंत्री ने राजधानी पटना के आदर्श कॉलोनी में चल रहे नाला निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि चल रहे निर्माण काम में तेजी लाई जाए और बारिश के मौसम के पहले बचे हुए काम को पूरा कर लिया जाए, जिससे जलजमाओ की समस्या ना हो. उन्होंने नाला के निर्माण काम में गुणवत्ता से किसी भी परिस्थिति में समझौता नहीं करने का निर्देश दिया.


जलजमाव की समस्या नहीं होगी उत्पन्न


निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों का सुझाव भी लिया और मौके पर उपस्थित अपर आयुक्त पटना नगर निगम शीला ईरानी को स्थानीय नागरिकों की ओर से दिए गए सुझाओ पर विचार करने का आग्रह किया. मंत्री ने ये भरोसा दिलाया कि नगर निगम समय से पहले अपना काम कर लेगी और बरसात के मौसम में कोई भी जलजमाव की समस्या नहीं होगी.


यह भी पढ़ें - 


लालू यादव और तेजस्वी पर संजय जायसवाल ने कसा तंज, कहा- 'जेल, बेल के बीच अस्पताल का खेल'


वैशालीः कोरोना संक्रमित की मौत के बाद 40 घंटे तक अस्पताल में पड़ा रहा शव, हंगामे के बाद जागा विभाग