Bihar Robbery: पूर्णिया के तनिष्क शो-रूम में शुक्रवार (26 जुलाई) को दिनदहाड़े लूट हुई है. बताया जाता है कि चार हथियारबंद लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया है. सबसे ज्यादा हीरे की लूट हुई है. करोड़ों की लूट की आशंका जताई जा रही है. भागने के क्रम में सड़क पर उनकी पिस्टल गिरी मिली है. पूर्णिया एसपी उपेंद्र वर्मा इस समय शटर गिरकर तनिष्क के अंदर की जांच कर रहे हैं. 


सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस


घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पूरे मामले की बारीकि से जांच की जा रही है. पुलिस ने आस-पास के क्षेत्रों में नाकाबंदी कर दी है और संदिग्धों की तलाश जारी है. पुलिस के अनुसार, लूट की यह घटना बहुत ही संगठित तरीके से की गई है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. बताया गया है कि सभी लुटेरे 24-25 साल की उम्र के हैं, जिनके चेहरे खुले हुए थे, इस वजह से पुलिस को इनकी पहचान करने में आसानी होगी. 


सबसे ज्यादा मात्रा में डायमंड की लूट हुई


तनिष्क शोरूम पूर्णिया के लाइन बाजार में स्थित है, जो खजांची हाट सहायक थाना के अंतर्गत आता है, तनिष्क में पिछले 10 दिनों से हीरे का एग्जीबिशन चल रहा था, शोरूम के स्टाफ से जानकारी मिली है कि सबसे ज्यादा मात्रा में डायमंड की लूट हुई है. जिसकी वैल्यू करोड़ों में होगी. वहीं पुलिस भी गहनता से पूरे मामले की जांच में जुटी है. शहर में दिनदहाड़े इतनी बड़ी लूट लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है. घटना दोपहर के 12 बजे के करीब हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद चारों अपराधी बाइक से फोर्ड कंपनी की ओर भाग निकले. मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम भी पहुंची है.  


ये भी पढ़ेंः Bihar News: कौन हैं दिलीप जायसवाल जिस पर बीजेपी ने किया भरोसा? अमित शाह के करीबी होने की है चर्चा