नवादा: बिहार के नवादा जिले में बुधवार को बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े सीएसपी संचालक के स्टाफ से छह लाख 75 हजार रुपये छीन लिए. घटना को शहर के तीन नंबर बस पड़ाव के समीप अंजाम दिया गया. घटना के बाबत पीड़ित ने नगर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है. जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के सेखोदेवरा निवासी सीएसपी संचालक रंजीत कुमार ने बताया कि वे रूपौ और कौआकोल में एसबीआई की ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं. 


बैंक से पैसे निकाल कर लौट रहे थे कर्मी


संचालक ने बताया कि उन्होंने सीएसपी के दाे स्टाफ धर्मवीर कुमार और कुंदन कुमार को नवादा नगर स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से रुपये की निकासी करने को भेजा था. बैंक से छह लाख 75 हजार रुपये की निकासी कर दोनों स्टाफ अपनी बाइक से रूपौ जा रहे थे. तभी पल्सर बाइक से पीछा करते हुए दो बदमाश पहुंचे और तीन नंबर बस पड़ाव के समीप उनसे बैग को छीनने का प्रयास किया. इसके बाद उन्होंने उन दोनों को धक्का मार दिया, जिससे दोनों जमीन पर गिर गए. 


इसी दौरान बदमाशों ने रुपये से भरा बैग छीन लिया. जब तक दोनों ने संभलने का प्रयास किया, तब तक बाइक सवार बदमाश तेज रफ्तार में कादिरगंज की तरफ भाग निकले. घटना होते ही कर्मियों ने काफी शोर मचाया, लेकिन पलभर में ही दोनों बदमाश नजरों से ओझल हो गए.


अगले महीने है बेटी की शादी


सीएसपी संचालक ने बताया कि ब्याज पर पैसा लेकर पांच वर्षों से वो सीएसपी चला रहे हैं. अगले महीने की पांच तारीख को उनकी बेटी की शादी होने वाली है. अब इस घटना ने पूरी तरह से उनकी कमर ही तोड़ दी है. सीएसपी संचालन से लेकर बेटी की शादी की तैयारियों में उन्हें काफी परेशानी होगी. घटना के बाद पीड़ित ने तत्काल नगर थाना पहुंकर आवेदन दी है और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.


बहरहाल घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गई है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की बात कही गई है.


यह भी पढ़ें -


Bihar Flood: CM नीतीश के मंत्री बोले- नेपाल के कारण बिहार में आती है बाढ़, केंद्र सरकार पूरे मामले में करे पहल


प्रेमी संग घर से भागी युवती, परिजनों ने किया केस तो Video जारी कर कहा- 'खुद से भागें है, अब इन्ही के साथ...'