सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में शुक्रवार को अपराधियों ने सीएसपी संचालक के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. घटना जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र की है, जहां अपराधियों ने फिनो पेमेंट बैंक (Fino Payment Bank) के सीएसपी संचालक दिनेश कुमार दिनकर को गोली मार 1 लाख 40 हजार रुपये लूट लिए और फिर बड़े आराम से फरार हो गए. इधर, जख्मी हालत में सड़क पर पड़े दिनेश को स्थानीय लोगों द्वारा त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.


तीन अपराधियों ने लूट को दिया अंजाम 


मिली जानकारी अनुसार पीड़ित सीएसपी संचालक त्रिवेणीगंज स्थित स्टेट बैंक की शाखा से रुपये की निकासी कर मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के मौराबारी हटिया स्थित फिनो पेमेंट बैंक की सीएसपी पर जा रहा था. इसी दौरान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मटकुरिया वार्ड नम्बर-2 स्थित पुल के समीप पहले से घात लगाकर बैठे बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया.


Bihar Crime: दरभंगा में अपराधियों का तांडव, SBI परिसर में खड़ी बाइक की डिक्की से लेकर भागे पैसे, CCTV में कैद हुई घटना


अपराधियों ने गोली मारकर सीएसपी संचालक से एक लाख 40 रुपये, लेपटॉप, मोबाइल और डिवाइस लूट लिए. अपराधियों ने लूट के दौरान दो गोलियां चलाईं, जिसमें से एक गोली सीएसपी संचालक के दाहिने जांघ में लगी है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची त्रिवेणीगंज थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.


सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस


थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित सीएसपी संचालक दिनेश कुमार दिनकर मधेपुरा के रहने वाले हैं. वे पैसे लेकर अपने सीएसपी जा रहे थे. इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया है. मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. साथ ही आस पास मौजूद सीसीटीवी की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.


यह भी पढ़ें -


Hajipur Blast: हाजीपुर में अलमीरा फैक्ट्री में ब्लास्ट, हॉट चैंबर फटने से तीन मजदूर घायल, मची अफरा तफरी


Bihar News: फर्जीवाड़ा कर सरकारी शिक्षक बने 10 लोगों पर केस दर्ज, हाई कोर्ट के आदेश के बाद हुई कार्रवाई