मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. घटना दो दिनों पूर्व यानी मंगलवार की है, जहां चोरों ने घर वालों की आंखों में पेपर स्प्रे छींट कर लूट की घटना को अंजाम दिया है. बता दें कि जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के कॉलेज रोड स्थित स्व.राम लखन प्रसाद गुप्ता के बेटे राकेश कुमार गुप्ता के घर पर दोपहर के समय तीन बदमाश हथियार लैस होकर पहुंचे और घर में मौजूद लोगों की आंखों में पेपर स्प्रे छिड़ककर हाथों से सोने की अंगूठी निकाल ली.
फैला दिया घर का सारा सामान
वहीं, घर में रखा दो मोबाइल भी उठा लिया. इस दौरान उन्होंने हथियार क बल पर घर में रखे अलमारी की चाबी मांगी और उसके सारे सामानों को खोलकर पूरी तरह फैला दिया. हालांकि, अलमारी में उन्हें कुछ नहीं मिला. ऐसा करने के बाद वे जान से मारने की धमकी देकर चलते बने. इधर, घटना के संबंध में राकेश कुमार ने बताया कि दस दिनों पहले जब वे अपनी खेत पर थे, तभी बिट्टू यादव नामक शख्स ने अपने मोबाइल से दशरथ यादव उर्फ बहरा से बात कराई थी.
पीड़ित की मानें तो बातचीत के दौरान बहरा ने जान से मारने की धमकी दी थी. इसी बीच अपराधियों ने उसके घर में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पीड़ित परिवार में डर का माहौल है. ऐसा इसलिए क्योंकि सारे अपराधी पड़ोस के शादीपुर और कौड़ा मैदान का रहने वाले हैं. पीड़ितों ने घटना की सूचना कासिम बाजार थाने की पुलिस को दी है.
थानाध्यक्ष ने कही ये बात
मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने फरार बदमाश दशरथ यादव उर्फ बहरा और बिट्टू यादव को मामले में नामजद किया है. वहीं, तीसरा अपराधी अज्ञात है. बता दें कि बहरा पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं. इस संबंध में कासिम बाजार थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि प्रथम दृश्टया मामला भूमि विवाद से जुड़ा लग रहा है. कई मामलों का वांछित बहरा और बिट्टू यादव को नामजद किया गया है. मामला दर्ज कर लिया गया है और दोनों अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही दोनों पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
यह भी पढ़ें -