Bihar News: मधुबनी में कपड़ा व्यवसायी के यहां भीषण डकैती, घर के लोगों को बंधक बनाकर लूटी 25 लाख की संपत्ति
Madhubani Robbery: मधुबनी में बेखौफ अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी के घर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया है. 25 लाख की संपत्ति लूट ली गई और घर के लोगों के साथ मारपीट भी की गई.
![Bihar News: मधुबनी में कपड़ा व्यवसायी के यहां भीषण डकैती, घर के लोगों को बंधक बनाकर लूटी 25 लाख की संपत्ति Bihar robbery in cloth merchant House at madhubani family taken hostage ANN Bihar News: मधुबनी में कपड़ा व्यवसायी के यहां भीषण डकैती, घर के लोगों को बंधक बनाकर लूटी 25 लाख की संपत्ति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/07/7122bff77df484d5f1fe5dcf06503c4217177689673131008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Robbery In Madhubani: बिहार में अपराधियों को पुलिस का डर खत्म हो गया है, शायद यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. ताजा मामला बिहार के मधुबनी जिले का है, जहां गुरुवार (06 मई) की रात भीषण डकैती की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया. डकैतों ने घर के सदस्यों को बंधक बनाकर 25 लाख की संपत्ति लूट ली और मौके से फरार हो गए.
घर के सभी लोगों को बनाया बंधक
घटना भैरवस्थान थाना क्षेत्र के खैरा तिलई गांव की है. बताया जाता है कि गुरुवार की रात 12-1 बजे के आस-पास एक दर्जन की संख्या में बेखौफ नकाबपोश अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी विनोद पंजियार के घर का गेट तोड़ कर धावा बोला और घर के सभी लोगों को मारपीट करते हुए बंदूक के दम पर बंधक बना लिया. फिर घर की तलाशी लेते हुए 10 लाख रुपये और 12 भर के करीब स्वर्णाभूषण सहित तकरीबन 25 लाख की संपत्ति लूट कर चलते बने.
घटना की सूचना पाकर झंझारपुर के एसडीपीओ पवन कुमार, झंझारपुर के पुलिस निरीक्षक बी. के. ब्रजेश, एसएचओ सुनील कुमार झा आस-पास के थाना पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुटे है. घर के सदस्यों के मुताबिक उनको बंधक बनाकर 9 से 10 लाख कैश और कीमती गहनों को लूट लिया. जिसमें उनकी पत्नी का 10 तोला से ज्यादा स्वर्णाभूषण, अंगूठी, मंगलसूत्र सहित डकैतों ने 25 लाख की संपत्ति लूट ली और हथियार लहराते मौके से नौ दो ग्यारह हो गए. उसके बाद पीड़ित परिवार ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.
मामले में झंझारपुर एसडीपीओ ने क्या कहा?
पीड़ित व्यवसाई ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है. अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक डकैतों को गिरफ्तार कर पाती है और कब तक इस मामले का उद्भेदन हो पाता है. झंझारपुर एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा कि मामला सामने आने के बाद मामले की छानबीन शुरू की गई. टेक्निकल और फोरेंसिक टीम को मदद के लिए बुलाया गया है. साथ ही हाल में जेल से छूटे हुए अपराधी पर भी ध्यान दिया जा रहा है. वहीं लूट की रकम के बारे में उन्होंने कहा कि गृहस्वामी के मुताबिक करीब 10 लाख नगद और स्वर्णाभूषण की लूट हुई है. आभूषण का सही मूल्य बाद में पता चल पाएगा. मामले में अभी तक एक भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: KK पाठक के छुट्टियों पर जाते ही शिक्षकों की बल्ले-बल्ले, अब Snacks Break के लिए भी मिलेगा समय
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)