ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस में हथियारबंद डकैतों ने की लूट, विरोध करने पर यात्री को गोली मारी
डकैतों की संख्या 10 से 12 बताई जा रही है, जो हाथों में धारदार हथियार और देसी कट्टा लेकर ट्रेन में सवार हुए थे. लूटपाट का विरोध करने पर उन्होंने उत्तर प्रदेश के इटावा निवासी शिवम यादव को गोली मार दी.
![ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस में हथियारबंद डकैतों ने की लूट, विरोध करने पर यात्री को गोली मारी Bihar: Robbery In Gwalior-Barauni Express, between Dighwara And Sonpur Station ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस में हथियारबंद डकैतों ने की लूट, विरोध करने पर यात्री को गोली मारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/16040401/firing1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुजफ्फरपुर: बिहार के सोनपुर-छपरा रेलखंड के दिघवारा और सोनपुर स्टेशन के बीच ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस में हथियारबंद डकैतों ने 10 से अधिक यात्रियों से लूटपाट की और विरोध करने पर एक यात्री को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार की रात अज्ञात हथियरबंद लुटेरों ने दिघवारा और सोनपुर स्टेशन के बीच ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन में डकैती की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान लूटपाट का विरोध करने पर उन्होंने उत्तर प्रदेश के इटावा निवासी शिवम यादव को गोली मार दी, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए.
डकैतों की संख्या 10 से 12 बताई जा रही है
घायल यात्री को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डकैतों की संख्या 10 से 12 बताई जा रही है, जो हाथों में धारदार हथियार और देसी कट्टा लेकर ट्रेन में सवार हुए थे. इसके बाद चलती ट्रेन में बदमाशों ने लूटपाट करना शुरू कर दिया.
बदमाशों की पहचान कर ली गई
सोनपुर रेल थाना के प्रभारी जय सिंह ने गुरुवार को बताया कि घटना की पुलिस जांच कर रही है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बदमाशों की पहचान कर ली गई है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें-बिहार: पश्चिमी चंपारण में बाघिन ने ली 3 लोगों की जान, तलाश में जुटा वन विभाग
बिहार कांग्रेस प्रभारी को फिर झेलना पड़ सकता है 'अपनों' का विरोध !![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)