Nalanda Robbery: नालंदा में धनतेरस की रात आभूषण कारोबारी के घर डकैती, बहू-बेटी को बंधक बना कर लाखों की लूट
Robbery In Nalanda: नालंदा में डकैत घर में हथियार लेकर घर में घुस गए. हथियार के बल पर बेटी और बहू दोनों को बंधक बनाकर रूम में बंद कर डकैती की गई.
Robbery In Nalanda Jeweler House: बिहार के नालंदा में मंगलवार को धनतेरस को लेकर बाजारों में रौनक थी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती भी थी, मगर नालंदा के हिलसा में एक आभूषण कारोबारी के घर परिवार वालों को बंधक बनाकर डकैती की गई. आभूषण कारोबारी कृष्ण ठठेरा के घर लुटेरे रात करीब 9 बजे घुस गए, उस दौरान घर पर आभूषण कारोबारी की बेटी और बहू मौजूद थी.
35 से 40 लाख के आभूषण लूटे
बताया जा रहा है कि डकैत हथियार लेकर आए थे और हथियार के बल पर बेटी-बहू दोनों को बंधक बनाकर डकैती की गई. कारोबारी के घर में रखे पलंग, अलमारी, पेटी और कई बक्सों को तोड़कर करीब 35 से 40 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और चार लाख नकद लूट लिए.
कारोबारी के पुत्री सेजल कुमारी ने बताया कि पापा योगीपुर बाजार के पास एक ज्वेलरी और बर्तन की दुकान चलाते हैं, धनतेरस को लेकर दोनों दुकान में खूब बिक्री हो रही थी. बिक्री के रुपये को दुकान से लेकर भाई और मां दोनों घर आए और पैसा रखकर वापस दुकान गए. उसके तुरंत दस मिनट के बाद बदमाश अचानक आ गए और हमे बंधक बना लिया.
पीछे की ओर से घर में छह बदमाश हथियार लेकर घुसे थे, उसके बाद पैसा और जेवर कहां हैं, पूछने लगे. विरोध करने पर मारपीट करने लगे. उसके बाद दुपट्टा से पैर ओर हाथ को बांधकर डकैती की. भाभी जो जेवर पहनी हुई थी उसे भी लेकर भाग गए, घर में घुसकर घंटों उत्पात मचाया.
रॉकी ने बताया है कि जिस रूम में बंधक बनाकर रखा गया था, उसका खिड़की खुला हुआ था चीखने और चिल्लाने के बाद पास से गुजर रहे पड़ोसी ने फोन कर बताया उसके बाद घर आकार देखा गया तो डकैती की घटना को अंजाम दिया जा चुका था. सूचना मिलने के बाद पुलिस घर पहुंची.
डीएसपी ने मामले में क्या कहा?
हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि स्थानीय थाना पुलिस को सूचना मिली कि आधा दर्जन बदमाश कारोबारी के घर में घुसकर लूटपाट किए हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची फिर जांच में जुटी, मौके पर FSL की टीम से भी जांच कराई गई है. जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी होगी. परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Chhath Diwali Special Train: छठ और दिवाली पर बिहार के लिए चलाई जा रही कई ट्रेनें, अभी बुक करें टिकट