Rohtas News: बिहार के रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के नीमडीहरा में बृहस्पतिवार को जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट हुई. इस घटना में लाठी-डंडों का भी उपयोग किया गया, जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का नाम राजू यादव है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.


घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


मारपीट की इस घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों पक्ष लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने खड़े हैं और अचानक मारपीट शुरू हो जाती है. इस दौरान चीख-पुकार मच जाती है, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ जाते हैं. राजू यादव के पिता ने बताया कि यह विवाद उनके पाटीदार से चल रहा था. उन्होंने कहा कि पहले तू-तू, मैं-मैं हुई और इसके बाद दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों का उपयोग किया गया.


इस घटना में राजू के अलावा चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं. वहीं इस मामले में करगहर थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही करगहर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित पक्ष ने करगहर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस अब आरोपियों की पहचान करने के प्रयास में जुटी हुई है. घटना ने क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया है और स्थानीय लोग इस गंभीरता को लेकर चिंतित हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे विवादों को बातचीत के जरिए सुलझाएं और कानून अपने हाथ में न लें.


जमीन विवाद को लेकर ही होते हैं कई मामले


बता दें कि बिहार में ज्यादातर आपराधिक मामले जमीन विवाद और आपसी रंजिश को लेकर ही होते हैं. बिहार में बढ़ते अपराध का कारण एक जमीन विवाद भी है, जिसे कई बार सीएम नीतीश कुमार भी कह चुके हैं. सरकार का कहना है कि बिहार में शुरू किए गए जमीन सर्वे के बाद ऐसे मामलों में काफी हद तक कमी आएगी.  


ये भी पढ़ेंः Bihar Flood: बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर, अधिकांश नदियों के जलस्तर अभी भी खतरे के निशान से ऊपर