(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar: रोहतास के DM की टीना डाबी जैसी कहानी, महिला अधिकारी से हुआ प्यार, झारखंड में कर ली दूसरी शादी, देखें तस्वीरें
Rohtas DM Love Marriage: अनु पांडेय बिहार सरकार के एग्रीकल्चर विभाग में ओएसडी हैं. वर्ष 2018 में जमुई में डीएम रहते धर्मेंद्र कुमार की अपनी पहली पत्नी वत्सला सिंह से तलाक हुआ था.
रोहतास: प्यार किससे और कब हो जाए यह कोई नहीं जानता है. रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार (DM Dharmendra Kumar) को एक महिला अधिकारी से प्यार हुआ और अब उन्होंने शादी कर ली है. धर्मेंद्र कुमार की यह दूसरी शादी है. इनकी कहानी भी आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) के जैसी कुछ मिलती जुलती है. पहली पत्नी से तलाक के बाद सोमवार (8 मई) को उन्होंने झारखंड के पतरातू में महिला अधिकारी अनु पांडेय से शादी कर ली. अनु पांडेय बिहार सरकार के एग्रीकल्चर विभाग में ओएसडी हैं.
वर्ष 2018 में जमुई में डीएम रहते धर्मेंद्र कुमार की अपनी पहली पत्नी वत्सला सिंह से तलाक हुआ था. विवाद के बाद मामला महिला आयोग और पटना के फैमिली कोर्ट तक पहुंचा था. इसके बाद दोनों के बीच तलाक हुआ और अब धर्मेंद्र कुमार ने दूसरी शादी कर ली है. वो बिहार कैडर के वर्ष 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. नालंदा जिले के रहने वाले हैं. पहली शादी वत्सला सिंह से 11 मार्च 2015 को हुई थी. शादी के दो साल के बाद ही विवाद गहराने लगा था.
धरने पर बैठी थी पहली पत्नी
पहली शादी के बाद जब धर्मेंद्र कुमार की पोस्टिंग जमुई के डीएम के रूप में हुई तो उनकी पत्नी वत्सला सिंह अपनी मां पूजा सिंह के साथ दांपत्य के विवाद में जमुई डीएम आवास के सामने धरना पर बैठ गई थीं. एक स्थानीय विधायक के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ था. उसके कुछ ही दिनों के बाद वर्ष 2021 में धर्मेंद्र कुमार की पोस्टिंग सासाराम के जिलाधिकारी के रूप में हो गई. सासाराम के समाहरणालय में डिप्टी कलेक्टर के रूप में पदस्थापित अनु पांडेय से उनकी मुलाकात हुई. बताया जाता है कि इसी दौरान दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई और फिर प्यार के बाद अब शादी कर ली.
अनु पांडेय बक्सर की रहने वाली हैं. पहली पोस्टिंग सासाराम में हुई थी. उस दौरान उनको प्रशिक्षित करने की जवाबदेही सासाराम सदर के तत्कालीन एसडीएम राजकुमार गुप्ता को दी गई थी. अनु पांडेय ने अपने काम से सबको प्रभावित किया था. उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए उनकी पोस्टिंग समाहरणालय में हो गई. अनु पांडेय को आर्म्स मजिस्ट्रेट के अलावा कई विभागों का प्रभार सौंपा गया था.
फिल्म शोले की तरह पानी टंकी पर चढ़ गए थे डीएम
बता दें कि उसी दौरान डीएम धर्मेंद्र कुमार ने जिले की विभिन्न पंचायतों में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम चलाया था. अनु पांडेय उनके हर अभियान में सहयोग करती रहीं. उसी दौरान दिनारा में एक नल जल योजना की जांच के दौरान डीएम धर्मेंद्र कुमार हिंदी की चर्चित फिल्म 'शोले' की तरह पानी की टंकी पर चढ़ गए थे. खबरों में आ गए थे.
इसी बीच कुछ माह बाद अनु पांडेय का स्थानांतरण पटना में हो गया. आठ मई की रात जब सोशल मीडिया पर डीएम धर्मेंद्र कुमार और अनु पांडेय की शादी की तस्वीरें आईं तो पता चला कि दोनों परिणय सूत्र में बंध गए हैं. इस शादी में करीबी लोग ही पहुंचे थे. बहुत कम लोगों को शादी की जानकारी दी गई थी. फिलहाल डीएम धर्मेंद्र कुमार 13 मई तक अवकाश पर हैं. 20 मई के बाद वह भारतीय प्रशासनिक सेवा के विशेष प्रशिक्षण के लिए देहरादून चले जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Bageshwar Dham: पटना में 6 दिनों तक 24 घंटे चलता रहेगा लंगर, ग्रामीणों ने की ये खास तैयारी, जानकर खुश हो जाएंगे बाबा