रोहतास: अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी को एक तरफ जहां बवाल का सामना करना पड़ा वहीं दूसरी ओर उसकी इच्छा भी पूरी हो गई. लड़की के परिजनों ने दोनों को एक साथ पकड़ लिया. अंत में शादी हो गई. मामला करगहर थाना क्षेत्र के कुबेर टोला का है. नोखा के कदवा गांव के रहने वाले राम इकबाल को कुबेर टोला की रहने वाली मधु कुमारी से दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक सोमवार की रात मिलने पहुंचा था.


बताया जाता है कि दोनों प्रेमी युगल के पकड़े जाने के बाद गांव के लोग इकट्ठा हो गए. सूचना देने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. बवाल बढ़ता देख पुलिस ग्रामीणों के साथ प्रेमी युगल को थाने ले आई क्योंकि मामला प्रेमी-प्रेमिका का था और दोनों बालिग भी थे. देखते ही देखते दोनों के परिवार भी इकट्ठा हो गए. धीरे-धीरे बवाल काफी तेज हुआ. कुछ लोग बीच-बचाव के लिए भी पहुंचे. अंत में किसी तरह समझाते हुए दोनों की शादी करा दी गई.






शादी के बाद खुश दिखे प्रेमी-प्रेमिका


इधर, शादी के बाद प्रेमी-प्रेमिका भी खुश दिखे. लोगों ने पुलिस पर दोनों की शादी करा देने का दबाव डाला था लेकिन कानून को देखते हुए पुलिस बीच-बचाव करने से बचती रही. थाने के बगल में शिव मंदिर में प्रेमी युगल की शादी करा दी गई. इस दौरान महिलाओं ने विवाह के पारंपरिक गीत भी गाए.


पंडित की मौजूदगी में दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाया. प्रेमी राम इकबाल ने अपनी प्रेमिका मधु की मांग को सिंदूर से भरा. इस तरह मंगलवार को पिछले दो साल से छुप-छुप कर मिलने वाले एक प्रेमी युगल अब पति-पत्नी हो गए. दोनों अपने इस विवाह से काफी प्रसन्न दिखे. लोगों ने आशीर्वाद भी दिया.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: ...तो बिहार में चल रही सीक्रेट डील! JDU से उपेंद्र कुशवाहा तो RJD से निकाले जाएंगे जगदानंद?