बिहार: रोहतास पुलिस ने पहाड़ी इलाकों में की छापेमारी, हथियार के साथ पांच को किया गिरफ्तार
थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले एक-दो सप्ता से कैमूर के पहाड़ी क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों की चहलकदमी की सूचना मिल रही थी. ऐसे में पुलिस पहाड़ी क्षेत्रों में छापेमारी कर रही थी.
रोहतास: सूबे में क्राइम कंट्रोल मद्देनजर पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में रोहतास जिले की चेनारी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कैमूर पहाड़ी की तराई वाले भागों के अलग-अलग जगहों पर मंगलवार की रात्रि सघन छापामारी अभियान चलाई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार हथियार बरामद करने के साथ ही पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इस संबंध में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले एक-दो सप्ता से कैमूर के पहाड़ी क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों की चहलकदमी की सूचना मिल रही थी. ऐसे में पुलिस पहाड़ी क्षेत्रों में छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में मंगलवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कैमूर पहाड़ी के नीचे बसे जोगिया गांव से कमता बिंद के बेटे श्यामसुंदर बिंद और श्यामसुंदर बिंद के बेटे कृष्णा बिंद को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने इनके घर से एक देसी राइफल, एक राइफल और कारतूस बरामद किया है. वहीं, मगजपुरा गांव में भी छापेमारी की गई, जिसमें भोला बिंद के बेटे सहदेव बिंद, हरिवंश बिंद के बेटे मोहन बिंद को हिरासत में लिया गया है. उधर, बड्डी थाना क्षेत्र के खड़ीहां गांव से विक्रमा बिंद के बेटे रवि बिंद के पास से देसी हथियार बरामद की गई है.
थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस कार्रवाई में दो देशी राइफल, एक देसी बंदूक, एक देशी कट्टा, राइफल, बंदूक के नौ जिंदा कारतूस और एक 7.62 का जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्त में आए सभी का पूर्व में अपराधिक इतिहास रहा है.