रोहतास: बिहार के रोहतास में एक युवक ने अपनी ही महंगी बाइक में आग लगा दी. मामला बीते पांच सितंबर का है जिसका वीडियो अब सामने आया है. पूरा मामला रोहतास जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरा गांव का है. आग लगाने के बाद बाइक धू-धू कर जल गई. आग लगाने वाला युवक डेहरी ऑन सोन का रहने वाला बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि उसने आवेश में आकर ऐसा किया है. इस मामले में राहुल कुमार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.


कहा जा रहा है कि युवक ने शराब पी थी. वीडियो में एक शख्स की आवाज आती है जो युवक को बाइक जलाने के लिए उकसाता है. शख्स हिम्मत की बात करता है जिस पर युवक और आवेश में आ जाता है और वह बाइक से पेट्रोल निकालकर आग लगा देता है. बाइक जलाने वाला युवक आग लगाने के बाद काफी गाली-गलौज भी करता है. देखते ही देखते बाइक जलने लगी जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.






यह भी पढ़ें- VIDEO: मेरा अपहरण नहीं हुआ है... मैं खुद रंजन को लेकर भागी हूं, बिहार के बेतिया का वीडियो हुआ वायरल


भूमि विवाद का है पूरा मामला


बताया जाता है कि अमरा गांव में भूमि को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है. इसी विवाद में दूसरे पक्ष के लोगों ने राधेश्याम पासवान नाम के व्यक्ति के घर पर आकर गाली गलौज की. इसके बाद बात बढ़ने लगी. इस संबंध में अमरा गांव के राधेश्याम पासवान ने मुफस्सिल थाने को लिखित सूचना दी है. साथ ही युवक राहुल कुमार के करतूत का वीडियो बनाकर भी पुलिस को सौंपा है.


इस संबंध में पूछने पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष रिजवान अहमद खान ने बताया कि युवक ने भूमि विवाद में आवेश में आकर अपनी ही बाइक में आग लगा दी है. इस मामले में राहुल कुमार नाम के युवक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिस भूमि को लेकर विवाद है उस पर 144 भी लागू है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बीजेपी के बयान पर RJD का जवाब, संजय जायसवाल मानसिक रूप से बीमार, शिक्षा मंत्री ने दी ये सलाह