Soldier Sexually Exploited Ghaziabad Minor Girl: बिहार के रोहतास के काराकाट थाना क्षेत्र से एक दिल को झंकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दिल्ली से आई एक युवती अपने फौजी प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए पिछले कई दिनों से दर-दर की ठोकरें खा रही है. युवती 11 दिसंबर से ही काराकाट थाना परिसर में स्थित महिला बैरेक में रहकर अपने प्रेमी पर कार्रवाई करने की थाना प्रभारी से गुहार लगा रही है, लेकिन इस पीड़िता की कोई सुनने वाला नहीं है.
जबरन गर्भपात कराया शादी से किया इंकार
दरअसल युवती ने थाना क्षेत्र के कांध बहुआरा गांव निवासी रामरेखा गिरी के फौजी पुत्र ऋषिकेश गिरी पर पिछले 5 वर्षो से प्रेम संबंध होने की बात बताई है. बताया कि उसका नाबालिग अवस्था से ही ऋषिकेश के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. दोनों मंदिर में शादी कर एक साथ रहते थे. इस बीच एक बार प्रेग्नेंट होने पर फौजी पति ने उसका जबरन गर्भपात भी करा दिया. अब उसे अपने साथ रखने से इंकार कर रहा है, जिसके बाद पीड़ित लड़की काराकाट थाने पहुंच अपने प्रेमी फौजी पति की करतूत थानाध्यक्ष से बताई, लेकिन कार्रवाई के नाम पर अभी भी उसे कुछ हासिल नहीं हुआ. युवती ने फौजी पति पर लंबे समय से शादी का झांसा देकर शारीरीक सम्बंध बनाने, इच्छा के विरूद्ध गर्भपात कराने और 5 वर्ष साथ रहने के बाद अब शादी से इनकार करने के संबंध में आवेदन दिया है.
आवेदन में लड़की ने कहा है कि पांच वर्ष पहले मुझसे मोबाइल पर ऋषिकेश ने लगातार बातचीत की. इसी क्रम में मुझे बताया कि मै आर्मी में सिपाही के पद पर जम्मू रौजौरी में काम करता हूं. मुझसे ऋषिकेश ने गिहरी दोस्ती कर ली और 27 अक्टुबर 2019 को गाजीयाबाद आया और मुझे होटल में बुलाकर नाबालिक अवस्था में ही शारीरीक सम्बंध बनाया. मुझे गाजीयाबाद शहर में दो दिन घुमाया और ड्यूटी ज्वाईन करने की बात कह कर चला गया. इसके बाद मुझसे 20 नवम्बर 2019 को पुनः मिलने गाजीयाबाद आया और मुझे गिफ्ट में एक मोबाइल फोन दिया. बताया कि ऋषिकेश गिरी बोला की यह मोबाइल अपने पास रखना और किसी को कोई बात मत बताना. उसके बाद से ही पहर रोज बातचीत करता था.
ऋषिकेश ने बोला कि अभी तुम नाबालिग हो जब बालिग होगी तो शादी करेंगे. तब जाकर तुम्हे आर्मी की सुख सुविधा मिलेगी. इसी बात का झांसा देकर मुझे कभी-कभी घूमने फिरने भी ले जाता था और शारीरिक संबंध बनाता था. मुझे जम्मू काश्मीर, वृन्दावन, ऋषिकेश और हरिद्वार जैसे कई स्थानों पर ले गया. मेरे साथ 27 अक्टूबर 2019 से लगभग 5 वर्ष तक शारीरिक सम्बंध बनाता रहा. जब मैं शादी करने को कहने लगी तो टाल-मटोल करने लगा. कुछ समय तक मुझे चंडीगढ़ में प्राईवट डेरा लेकर रखा. मुझे खर्चे के लिए खाते में कुछ पैसे भेजता रहता था. इसी बीच मैं जब गर्भवती हो गई तो मेरी इच्छा के विरूद्ध उसने मेरा जबरन गर्भपात भी करा दिया.
युवती ने ये भी बताया कि फौजी उसे 24 जून 2024 को अपने गांव कांध बहुआरा लेकर आया और शरीरीक सम्बंध बनाया. इसके बाद जब मैं शादी के लिए ऋषिकेश गिरी से कहने लगी तो मुझसे गाली-गलौज एवं मारपीट करने लगा. अपने गांव से बनारस लाकर मुझे छोड. दिया. मैं किसी तरह गाजियाबाद गई. मेरे पिता व सभी परिवार के लोग गाजीयाबाद में रहते हैं. मैं अपने परिवार से पूर्व में ऋषिकेश के बारे में बताई थी कि ऋषिकेश आर्मी में कार्य करता है. पहले तो हमारे परिवार के लोग खफा हुए लेकिन बालिग अवस्या को देखते हुए शादी कराने को राजी हो गए. उसने बताया कि मेरे माता-पिता जब ऋषिकेश से शादी करने को बोलते थे तो वह टाल-मटोल कर देता था और आर्मी में छूट्टी नहीं होने जैसे तरह-तरह के बहाना बनाया करता था.
फौजी जून 2024 से ही लड़की से अलग हो गया
पीड़िता ने बताया कि ऋषिकेश गिरी शादी का झांसा देकर मेरे साथ शारीरीक सम्बंध बनता रहा और 24 जून 2024 से मुझसे अगल हो गया, जिसके बाद से मैं लाचार होकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गई हूं. मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है और मामले को रफा दफा करने का दबाव बनाया जा रहा है. थानाध्यक्ष से जब इस मामले की जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता और युवती की सुरक्षा की दृष्टिकोण से इसे थाना परिसर के महिला बैरेक में रखा गया था. युवती के परिजन दिल्ली से काराकाट थाना मंगलवार की सुबह पहुंचे हैं. युवती और उसके परिजनों के बयान और आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है.
वहीं थाना प्रभारी का मामले में कार्रवाई न करने और थाना परिसर में ही आज छह दिनों से युवती को रखना कई सवाल खड़ा कर रहा है. बरहाल ये जांच करने पर ही पता चल पाएगा की आखिर इस मामले को छह दिनों तक दबाने की मुख्य कारण क्या है. युवती ने 11 दिसंबर को एक आवेदन दिया था, लेकिन अभी तक एफआईआर न होना कही न कही थानाध्यक्ष की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Crime: गया में 35 साल के युवक की बेरहमी से हत्या, ईंट-पत्थर से कूचकर उतारा मौत के घाट