बिहार: रोहतास में पहले चरण में होगा मतदान, इस बार कुल इतने वोटर्स तय करेंगे नेताओं का सियासी भविष्य
जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार रोहतास जिले में कुल 21,82,627 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिसमें 11 लाख 82 हजार 846 पुरुष मतदाता और 10 लाख 39 हजार 758 महिला मतदाता शामिल हैं.
रोहतास: बिहार विधानसभा चुनाव, 2020 के तारीखों की घोषणा के बाद से जिला प्रशासन एक्टिव मोड में आ गई गई. बता दें कि जिले में पहले चरण में होगा, ऐसे में प्रशासनिक अधिकारी चुनाव संबंधी तैयारियों में जुट गए हैं. इस संबंध में जिलाधिकारी पंकज दीक्षित और एसपी सतवीर सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर चुनाव संबंधी सारी जानकारियां दिया.
कोरोना काल में बरती जाएगी एहतियात
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में रोहतास जिला में मतदान होना है, ऐसे में उससे जुड़ी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. चूंकि इस बार चुनाव कोरोना काल में होना है, ऐसे में चुनाव को लेकर पूरी तरह से एहतियात बरती जा रही है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 से बचाव को लेकर चुनाव के दौरान सभी बूथों पर सभी तरह की सुरक्षा किट की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए 2721 मतदान केंद्र
जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार रोहतास जिले में कुल 21,82,627 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिसमें 11 लाख 82 हजार 846 पुरुष मतदाता और 10 लाख 39 हजार 758 महिला मतदाता शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 3,212 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 491 शहरी क्षेत्रों में और 2721 ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए हैं.
उपद्रवियों पर रहेगी प्रशासन की नजर
इस दौरान मौके पर मौजूद रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि प्रशासनिक तौर पर हम लोग पूरी तरह से तैयार हैं. चुनाव के दौरान किसी प्रकार का उपद्रव और माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रहेगी. इस तरह के कार्यों में शामिल लोगों पर बिहार क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि नक्सल एरिया में शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर सर्च ऑपरेशन जारी है. खासकर बिहार राज्य से जुड़े अन्य राज्य के क्षेत्र पर पूरी नजर रखी जा रही है.
शहर से हटाए गए चुनावी पोस्टर
इधर, शुक्रवार की दोपहर चुनाव की घोषणा होते ही जिला मुख्यालय के विभिन्न चौक-चौराहों पर विभिन्न दलों की ओर से टांगे गए राजनीतिक पोस्टर को जिला प्रशासन ने हटाना शुरू कर दिया है. शहर के सभी सरकारी भवनों के अलावा निजी भवनों, होर्डिंग, पोल और खंबो पर विभिन्न दलों के लगाए गए पोस्टर और बैनर को शुक्रवार की देर शाम तक हटाने का कार्य किया गया.
यह भी पढ़ें: