पटना: देश में किसान आंदोलन की आग धधक रही है इस आंदोलन को लेकर कांग्रेस और वामदल लगातार केंद्र सरकार के विरोध में अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. किसानों के आंदोलन के जरिए केन्द्र पर आक्रमक विपक्ष किसानों के समर्थन में कभी चक्का जाम तो कभी प्रोटेस्ट मार्च कर रहे हैं.



बताते चलें कि राजधानी दिल्ली के बॉर्डर पर पूरे दाम पर अपने अनाज को बेचने की मांग को लेकर बैठे किसान लगातार कह रहे हैं कि उनके आंदोलन का राजनीतिक इस्तेमाल नहीं किया जाए. बावजूद इसके केंद्र और राज्य में बैठे विपक्ष के नेता इसे भुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.



वहीं सत्ता पक्ष में बैठे नेताओं का लगातार विपक्ष पर यह आरोप हैं कि किसानों के द्वारा लगातार उनके आंदोलन को राजनीति से नही जोड़ने की अपील को नजर अंदाज कर विपक्ष पीएम मोदी के खिलाफ साजिश कर किसानों को भ्रमित कर रहे हैं.


विपक्ष द्वारा किसान आंदोलन को राजनीतिक रंग देने के खिलाफ विपक्ष की आलोचना करते हुए गया में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा और ट्वीट के जरिए भी जानकारी दी कि जिस तरह कांग्रेस, वामपंथी और पूरा विपक्ष किसान विधेयक का विरोध कर रहे हैं, उससे साफ है कि किसानों के हितों से उनका कोई लेना-देना नहीं है. वह केवल अपनी राजनीति चमकाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध और किसान को गुमराह कर रहे हैं.