Loot In Patna: पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के गोखुलपुर के समीप उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में सोमवार (03 जून) को 14 लाख रुपये की लूट हो गई. दिनदहाड़े पांच की संख्या में आए नकाबपोश हथियार बंद अपराधियों ने बैंक में घुसकर कर्मी और ग्राहकों को बाथरूम में बंद कर दिया और फिर लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद सभी लुटरे आराम से फरार हो गए. लूट की सूचना मिलने के बाद मौके पर पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.