Indresh Kumar In Patna: आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और वरिष्ठ संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार आज रविवार (08 सितंबर) को पटना पहुंचे, जहां उन्होंने जातीय जनगणना के विषय पर कहा कि जाति जनगणना से समाज के कई पहलू भी सामने आते हैं. पिछड़ों को न्याय दिलाने के लिए संविधान पहले से कार्यरत है. धर्म के नाम पर कट्टरता नहीं होनी चाहिए जाति के नाम पर छुआछूत ना हो. उन्होंने कहा कि जाति को कोई मिटा नहीं सकता. देश में हम एक हैं और एक रहेंगे, यह भावना बनी रहे तो बेहतर है.


'विविधता होने के बावजूद हम एक हैं'


एक सवाल के जवाब ने उन्होंने कहा कि भारत में इतनी विविधता होने के बावजूद हम एक हैं. भारत में गाय को लेकर मॉब लिंचिंग के विषय पर आरएसएस कार्यकारिणी सदस्य ने कहा कि मांसाहार ग्रहण करने वाले काफी संख्या में लोग हैं, मगर लोगों को समझना चाहिए गाय सामान्य पशु नहीं है. भारत गौ हत्या मुक्त होना चाहिए. मुसलमान में कुछ लोग ही हैं जो उनको भड़काने का काम करते हैं. 


उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर 16 से 26 फरवरी तक पंचम धाम महामृत्युंजय यज्ञ 'आवाज दो हम एक हैं' कार्यक्रम के तहत विशेष पूजा का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बिहार में 108 शिव स्थानों पर यह पूजा की जाएगी. पटना में 16 फरवरी से 26 फरवरी तक भव्य पूजा कार्यक्रम होगा. आवाज दो हम एक हैं कार्यक्रम की शुरुआत मधेपुरा के सिंहेश्वर धाम से हुई, जो पूरे बिहार में 108 शिव स्थानों का भ्रमण करेगा.


पहले भी जाति जनगणना पर रखी थी राय


बता दें कि इससे पहले हाल ही में आरएसएस ने जाति जनगणना पर अपनी राय रखी थी. संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा था कि हमारे हिंदू धर्म में जाति और समुदाय एक बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है और इसे चुनावों से ऊपर उठकर गंभीरता से निपटा जाना चाहिए. अगर सरकार किसी जाति और समुदाय की बेहतरी के लिए कोई संख्या चाहती है, तो उसे लेना चाहिए. वह पहले भी लेती रही है. यह चुनावी फायदे के लिए नहीं होना चाहिए और अब उन्होंने ये भी  साफ कह दिया कि धर्म के नाम पर कट्टरता और जाति के नाम पर छुआछूत नहीं होना चाहिए.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: उमर अब्दुल्ला के बयान पर जेडीयू ने कांग्रेस को घेरा, कहा- राहुल गांधी दें जवाब