सहरसा: बिहार ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण भारत में कहा जाता है कि स्वास्थ्य के लिए अंडा फायदेमंद है. अगर संभव हो तो रोजाना कम से कम एक अंडा जरूर खाएं. डॉक्टर भी मरीजों को देने वाले भोजन में अंडे को शामिल करने को कहते हैं. लेकिन बिहार के सहरसा जिले में ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे. यहां प्लास्टिक के अंडे के मिलने से सनसनी फैल गई है. अंडा खरीदने वाले लोग इस मामले को लेकर डीआईजी, एसपी, सिविल सर्जन के पास पहुंच रहे हैं. इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल सर्जन के आदेश पर सहरसा फूड प्रोसेसिंग विभाग के अधिकारी इस मामले की जांच में जुट गए हैं.


शख्स ने थाने में की शिकायत


दरअसल, बीते दिनों बाबुल सिंह नाम के शख्स ने शहर के गंगजला चौक पर खाने के लिए अंडे की खरीदारी की और उसे घर लेकर गया. जैसे ही वह पहुंचा और अंडे को तोड़ना शुरू किया तो उसमें उन्हें प्लास्टिक नजर आया. प्लास्टिक की जांच हेतु उन्होंने घर पर ही अंडे को आग के हवाले किया, जहां उसमें साफ तौर पर प्लास्टिक नजर आया. अंडे में प्लास्टिक नजर आने के बाद बाबुल सिंह पुलिस के पास पहुंचे और मामले की शिकायत की.


सिविल सर्जन ने कही ये बात


इस मामले में सिविल सर्जन अवधेश प्रसाद ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. अंडे को सील कर जांच के लिए भेजा जा रहा है. जांच के बाद ही इस मामले में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है. हालांकि, प्लास्टिक का अंडा मिलने से इलाके में सनसनी जरूर फैल गई है. लोग अंडे से परहेज कर रहे हैं. फिलहाल प्लास्टिक के अंडे की पुष्टि एबीपी न्यूज़ नहीं करता है.


यह भी पढ़ें -


Akshara Singh Video: जिम में वर्कआउट के साथ मस्ती करती नजर आईं भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh, वीडियो वायरल


Bihar News: बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने शराबबंदी को लेकर कही बड़ी बात, ‘पहले आग्रह करें, फिर सत्याग्रह’