Rupauli Assembly By-Election: रुपौली में घुड़सवार दस्ते कर रहे बूथों की निगरानी, शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन अलर्ट
Rupauli By-Election: आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती और जेडीयू के कलाधर प्रसाद मंडल ने बूथ पर पहुंच कर अपने-अपने वोट डाले हैं. यहां बीमा भारती का मुकाबला जेडीयू के कलाधर प्रसाद मंडल से हैं.
Security Arrangements Tight In Rupauli By-Election: पूर्णिया की रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. पोलिंग बूथों पर सुबह से मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है. सुबह 11 बजे तक 19 फीसदी वोटिंग हुई. 321 बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. इस दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं. घुड़सवार दस्ते तमाम बूथों की निगरानी के लिए तैनात किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद बताई गई है. हालांकि बूथ संख्या 235 गोरियर पर हगामें की खबर आई है.
निर्वाची पदाधिकारी का क्या है कहना?
हालांकि पूर्णिया जिला पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि सभी बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है. कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है, लोग आराम से अपने वोट कास्ट कर रहे हैं. सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त हैं. वहीं कुछ बूथों पर वोटर ने अव्यवस्था की बात कही है. बारिश को देखते हुए भी कोई इंतजाम नहीं किया गया है. हर तरफ कीचड़ और पानी लगे हुए हैं.
इससे पहले आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती और जेडीयू के कलाधर प्रसाद मंडल ने बूथ पर पहुंच कर अपने अपने वोट डाले हैं. यहां बीमा भारती का मुकाबला जेडीयू के कलाधर प्रसाद मंडल से हैं. बाीमा भारती ने अपनी जीत का बड़ा दावा किया है. रुपौली सीट से जेडीयू ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है, जो हाल ही में जेडीयू में शामिल हुए थे. कलाधर प्रसाद मंडल का कहना है कि रुपौली की जनता नीतीश कुमार के विकास को देखते हुए उन्हें वोट करेगी.
इस उपचुनाव में कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. हालांकि, 3 लाख 13 हजार 599 वोटरों वाली इस विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला के आसार हैं. 13 जुलाई को परिणाम घोषित किए जाएंगे. रुपौली विधानसभा क्षेत्र से 5 बार की विधायक रहीं बीमा भारती के जदयू से इस्तीफे के बाद से यह सीट खाली हुई थी. जदयू छोड़ कर बीमा भारती ने राजद के सिंबल से पूर्णिया लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वो हार गईं.
इंडिया गठबंधन और एनडीए प्रत्याशियों में मुकाबला
इस सीट पर मुकाबला मुख्य रूप से इंडिया गठबंधन और एनडीए समर्थित प्रत्याशियों के बीच है. इंडिया गठबंधन की ओर से राजद प्रत्याशी बीमा भारती हैं. जबकि, एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल चुनाव मैदान में हैं. वहीं, शंकर सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar Daroga Result: कभी समाज के ताने सुनकर छोड़ना पड़ा था घर, अब देश की पहली ट्रांसजेंडर दारोगा बनी मधु