Rupauli Assembly By-Election: रुपौली के गोरियर मतदान केंद्र पर हंगामे के बाद पुलिस लाठीचार्ज, आक्रोशित हुए मतदाता
By-Election In Purnia: जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एक दो जगह पर हल्का मामला हुआ है. इसे सुलझा दिया गया है. पुलिस प्रशासन की व्यवस्था मजबूत है.
Uproar At Gorier polling Station: पूर्णिया के रुपौली विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में गोरियर पंचायत के बूथ संख्या 235 पर थोड़ी देर के लिए हंगामा हो गया और पुलिस द्वारा कुछ लोगों पर लाठीचार्ज कर दी गई, जिसके बाद लोग वहां विरोध में आ गए और धरने पर बैठ गए. निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह और उनकी पत्नी सुनीता सिंह ने भी धरने पर बैठने की धमकी दे डाली. उसके बाद वहां तुरंत पर्यवेक्षक अपनी टीम के साथ पहुंचे और मामले को संभाला.
बूथ संख्या 235 बदले गए पुलिस बल
घटनास्थल पर पुलिस बल को त्वरित कार्रवाई कर हटाया गया और दूसरे पुलिस बल को स्थापित किया गया. उसके बादमामला शांत हो पाया और दोबारा शांतिपूर्ण मतदान प्रारंभ हो गया. उधर इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी (आरजेडी) नेत्री बीमा भारती ने भिठा गांव स्थित बूथ संख्या 30 पर वोटिंग किया और फिर क्षेत्र भ्रमण पर निकल गईं. रुपौली विधानसभा में प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.
वहीं, तीन प्रत्याशियों की लड़ाई में यहां का मामला वोटिंग को लेकर काफी रोचक हो गया है. प्रत्याशी बीमा भारती एवं शंकर सिंह के समर्थकों का कहना है कि प्रशासन द्वारा वोटिंग में व्यवधान पैदा किया जा रहा है. इस कारण से प्रशासन के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. 12 बजे तक 24% तक मतदान हो चुका था. वहीं एक बजे अपराह्न तक 40% मतदान हुआ है.
सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद- डीएम
इधर जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन अधिकारी एवं जिला एसपी ने बताया कि एक दो जगह पर हल्का मामला हुआ है. इसे सुलझा दिया गया है. शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. हर जगह पर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था मजबूत है. हर एरिया में अधिकारियों की मौजूदगी है. लोग आराम से वोट डाल रहे हैं. 321 बूथों पर शाम 6 बजे तक मतदान होगा. घुड़सवार दस्ते तमाम बूथों की निगरानी के लिए तैनात किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद बताई गई है.