Bihar Crime: समस्तीपुर में काली मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या, भोज में नहीं पहुंचने पर चला पता
मंदिर पर जुटे लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया.
![Bihar Crime: समस्तीपुर में काली मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या, भोज में नहीं पहुंचने पर चला पता Bihar: ruthless murder of priest in Samastipur, found out when he did not reach banquet ann Bihar Crime: समस्तीपुर में काली मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या, भोज में नहीं पहुंचने पर चला पता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/30/d8ab799899a3e9fe41f7226169065601_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर दक्षिण पंचायत के बिशनपुर वार्ड संख्या तीन की है, जहां शनिवार की देर रात बदमाशों ने काली मंदिर के पुजारी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान बैजनाथ झा उर्फ मुन्ना झा के रूप में हुई है. हत्या की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. उनकी मौत चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस तरह मामले का हुआ खुलासा
वे बीते कई वर्षों से मंदिर में पूजा-पाठ करते आ रहे थे. हत्या किस वजह से हुई, किसके द्वारा की गई, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. मिली जानकारी अनुसार मृतक शनिवार की शाम दलसिंहसराय से लौटे और उसके बाद वे मंदिर पर ही थे. उनके पड़ोस में एक भोज का आयोजन किया गया था, जिसमें उन्हें जाना था. लेकिन वे वहां नहीं पहुंचे.
ऐसे में पुजारी के बेटे ने उन्हें कॉल किया. जब लगातार फोन करने पर भी फोन रिसीव नहीं किया गया तो उनका वो काली मंदिर पर उन्हें बुलाने के लिए पहुंचा. जब उसने मंदिर के अंदर प्रवेश किया तो पिता की खून से लथपथ लाश को देखकर सन्न रह गया. इसके बाद उसने घटना की जानकारी घर के लोगों सहित ग्रामीणों को दी. सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस
मंदिर पर जुटे लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
Murder in Patna: गवाही देना शख्स को पड़ा महंगा, अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर ले ली जान
अगर आपको भी है ईयरफोन लगाने की लत तो पढ़ें ये खबर, बिहार में सामने आई चौंकाने वाली घटना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)