Araria News: अररिया में खेतों के बीच बने पुल पर RWD ने दिया स्पष्टीकरण, जानिए 'सफाई' में क्या कहा
RWD ACS Deepak Kumar: अररिया में बिना पहुंच पथ के बने पुल पर एसीसएस ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि दुलारदाई नदी पर बने पुल की तस्वीर पहले की है, पुल का काम अभी पूरा नहीं हुआ है.
RWD Clarification On Bridge Built In Field: बिहार के अररिया जिले के रानीगंज ब्लॉक में बिना पहुंच मार्ग वाले खुले मैदान में बने पुल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पर ग्रामीण कार्य विभाग (आरडब्ल्यूडी) ने स्पष्टीकरण दिया है. आरडब्ल्यूडी के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह के बतायी कि यह तस्वीर दुलारदाई नदी पर बने पुलिया की है, जिसे तब खींचा गया जब नदी का तल सूखा था. हमारे पास पुलिया की ताजा तस्वीरें हैं.
खेत में बने पुल पर एसीएस ने क्या कहा?
दीपक कुमार ने ये भी बताया कि यह पुलिया 3.2 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजना का हिस्सा है, जिसका एक बड़ा हिस्सा पूरा हो चुका है, जबकि घटनास्थल के आस-पास के इलाकों में काम रुका हुआ है. स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए पुलिया का निर्माण किया जा रहा था. विभाग के अनुसार सड़क का निर्माण तीन करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जा रहा था और पुलिया का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (एमएमजीएसवाई) के तहत किया गया था.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी तस्वीर
बता दें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें अररिया के रानीगंज ब्लॉक के एक खेत में बिना एप्रोच पथ के पुल बना हुआ दिखाया गया था, इसे लेकर ग्रामीणों ने भी सवाल उठाए थे कि इस पुल का कोई फायदा नहीं है, जिसको सड़क मार्ग से जोड़ा ही नहीं गया है. बरसात के दिनों में नदी में पानी भरने से ग्रामीणों का संपर्क शहर से टूट जाता है. इसीलिए इस नदी पर पुल निर्माण किया जा रहा था, लेकिन ये पुल सही तरीके से नहीं बना जिसका उपयोग भी नहीं हो पा रहा है.
मामला संज्ञान में आने के बाद अररिया की डीएम इनायत खान ने भी ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है. डीएम ने कहा है कि अधिकारियों की एक टीम को गांव में जांच के लिए भेजा गया है. उन्होंने कहा है कि कार्य के प्रति लापरवाही जिस स्तर पर नजर आएगी सभी अधिकारी और कर्मियों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.
इनपुट भाषा से भी
ये भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार के इन 7 जिलों में आज हो सकती है भारी बारिश, वज्रपात की भी संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट