DGP in Rabri Awas: अचानक राबड़ी आवास पहुंचे बिहार के नए DGP आरएस भट्टी, तेजस्वी से क्या बात हुई?
Patna News: गुरुवार को बिहार के नए डीजीपी अचानक राबड़ी आवास पहुंचे. उनके वहां पहुंचते ही चर्चाओं का बाजार गर्म है. तेजस्वी ने भी इस मुलाकात को लेकर बात कही है.
पटना: बिहार के नए डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी (RS Bhatti) गुरुवार को अचानक राबड़ी आवास (Rabri Awas) पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से मुलाकात की. वह अचानक राबड़ी आवास क्यों पहुंचे इस बारे में डीजीपी भट्टी ने तो कुछ नहीं बताया, लेकिन तेजस्वी ने मुलाकात को लेकर कई बातें कहीं हैं. तेजस्वी ने हालांकि ये तो नहीं बताया कि उनके बीच क्या बातचीत हुई लेकिन उन्होंने नए डीजीपी को शुभकामनाएं दी हैं.
तेजस्वी ने कहा कि पूर्व में जो डीजीपी रहे थे उनका कार्यकाल समाप्त हो गया. नए डीजीपी ने बिहार का कार्य संभाला है. हम उनको शुभकामनाएं देते हैं. उनका पहले से ही अनुभव काफी ज्यादा है. उम्मीद है कि वो बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को नियंत्रण में रखेंगे और इसपर कार्य करेंगे. इसके लिए हम उनको शुभकामनाएं दे रहे हैं.
हालांकि देखा जाए तो नए डीजीपी के अचानक से राबड़ी आवास आने से चर्चाओं का विषय गर्म हो गया है. वो अचानक क्यों वहां पहुंचे और अंदर क्या बातचीत हुई इसे लेकर किसी ने कुछ नहीं बताया. तेजस्वी से सवाल करने पर भी वो बात को घुमाते दिखे. देखा जाए तो डीजीपी आर एस भट्टी का बिहार में पहले से ही इतिहास रहा है. लालू यादव के कार्यकाल के दौरान भी वो सुर्खियों में आए थे. साथ ही शहाबुद्दीन को पकड़ने में भी उनका अहम योगदान रहा था.
डीजीपी ने दो दिन पहले लिया है पदभार
बता दें कि पूर्व डीजीपी एसके सिंघल का कार्यकाल 19 दिसंबर को समाप्त हो गया. इसके बाद नए डीजीपी आर एस भट्टी ने कमान संभाली. बुधवार को डीजीपी ने सभी पुलिसकर्मी के साथ पुलिस मुख्यालय में मीटिंग में की थी. इस दौरान डीजीपी भट्टी ने सभी को क्राइम कंट्रोल करने का मंत्र बताया था. बिहार में नए डीजीपी के आने से लोगों को भी काफी उम्मीदें हैं. बिहार में अपराध और बाकी गतिविधियों को लेकर भी अब पुलिस प्रशासन का नया रोल देखने को मिल सकता है.