बिहार का 'रंगदार' राशन डीलर जिसे CM तक का खौफ नहीं, कहा- नीतीश ने कोटा कैंसिल किया तो कोर्ट तक खींच लाएंगे
राशन डीलर जयप्रकाश दुबे का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सीधे-सीधे वो सीएम नीतीश कुमार के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए दिख रहा है.
सीवान: बिहार के सीवान जिले में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सबको चौंका दिया है. वीडियो जिले के नौतन प्रखंड के किलपुर मठिया का है, जहां का राशन डीलर जयप्रकाश दुबे से कुछ लोगों से तू-तू, मैं-मैं करते हुए बोल रहा है, " हम पांच किलो अनाज नहीं देंगे." इस पर जब ग्रामीण द्वारा यह कहा जा रहा है कि देना ही पड़ेगा. तो तैश में आकर डीलर रंगबाज स्टाइल में ये कह रहा है कि सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी इतने पावरफुल नहीं कि मेरा कोटा कैंसिल कर दें. उनको हाई कोर्ट तक खींचकर ले जाएंगे.
वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
राशन डीलर जयप्रकाश दुबे का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सीधे-सीधे वो सीएम नीतीश कुमार के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए दिख रहा है. बता दें कि राज्य में अक्सर राशन डीलरों के मनमानी की खबरें सामने आती हैं. कही राशन देने में कोताही को लेकर तो कभी बदसलूकी को लेकर. बावजूद उन पर कोई प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होती है.
एसडीओ ने कही कार्रवाई की बात
वीडियो में जिस दबंग अंदाज में डीलर जयप्रकाश दुबे बोल रहा है, " पांच किलो अनाज नहीं मिलेगा, जहां जाना है जाओ. नीतीश कुमार भी उतने पावरफुल नहीं कि मेरा कोटा कैंसिल कर दें." इससे साफ जाहिर हो रहा है कि उसे कानून का डर नहीं है. हालांकि, इस मामले में जब सदर एसडीओ रामबाबु बैठा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसकी जांच एमओ से कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर डीलर पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -