पटना: बिहार के शुभम ने यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा में देशभर में पहला रैंक लाकर परिजनों समेत राज्य का नाम रौशन किया है. बिहार के कटिहार जिले के कदवा प्रखंड के कुम्हडी गांव निवासी शुभम कुमार के टॉपर बनने के बाद गांव में खुशी की लहर है. शुभम के पिता देवानंद सिंह ग्रामीण बैंक के मैनेजर हैं. जबकि उनकी मां गृहणी हैं. दो भाई-बहनों में शुभम छोटे हैं. उन्होंने तीसरी बार में प्रतियोगिता में टॉप किया. पहली बार उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद प्रतियोगी परीक्षा दी थी. लेकिन उनका चयन नहीं हुआ था.
तीसरी बार में किया टॉप
उसके बाद दूसरे अटेम्प्ट में उन्होंने 290 रैंक हासिल किया. लेकिन इससे वो संतुष्ट नहीं थे. इसलिए ट्रेनिंग के साथ-साथ तैयारी की और तीसरी बार परीक्षा में बैठे और टॉपर बन गए. एबीपी से खास बातचीत के दौरान शुभम के पिता दयानंद सिंह ने बताया कि शुभम फिलहाल पुणे में ट्रेनिंग कर रहे हैं. पिछले साल भी परीक्षा में उन्होंने सफलता हासिल की थी. 290 उनका रैंक था. उन्हें इंडियन डिफेंस एकाउंट्स सर्विस मिला था.
एक साल ट्रेनिंग पूरा हुआ
दयानंद सिंह ने बताया कि वो फिलहाल अंडर ट्रेनिंग हैं. अभी एक साल ट्रेनिंग पूरा हुआ है. ट्रेनिंग के बीच में उन्होंने तैयारी की और फिर परीक्षा दी. उन्होंने बताया कि साल 2018 में आईआईटी मुम्बई से सिविल इंजीनियरिंग कंप्लीट करने के बाद बिना तैयारी के उन्होंने परीक्षा दी थी. लेकिन उसमें वे सफल नहीं रहे. साल 2019 में तैयारी के साथ उन्होंने परीक्षा दी और रैंक होल्डर बने.
शुभम के पिता ने बताया कि उनकी प्राथमिक शिक्षा विद्या विहार, पड़ौरा से पूरी हुई. 2012 में उन्होंने मैट्रिक पास किया. जबकि इंटर की पढ़ाई उन्होंने झारखंड के बोकारो के चिन्मया से की और 2014 में परीक्षा पास की. इसके बाद उन्होंने स्नातक की डिग्री ली. बता दें कि शुभम की बहन भी आईआईटियन हैं. वहीं, भाभा में वैज्ञानिक हैं.
यह भी पढ़ें -
Gopalganj News: गोपालगंज के डीएम ने डॉक्टरों को दी चेतावनी, कहा- ईमानदारी से करें यह काम
बिहारः कोर्ट ने फिर सुनाया अनोखा फैसला, '5 बच्चों को 6 माह तक मुफ्त में देना होगा आधा-आधा लीटर दूध'