पटना: बिहार दिवस (Bihar Diwas 2022) के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम का आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) शुभारंभ करेंगे. गांधी मैदान में बने मुख्य मंच से तीन साल बाद आयोजित कार्यक्रम का आगाज होगा, जिसमें कई स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के कलाकार प्रस्तुती देंगे. वहीं, इसके अतिरिक्त भी कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. बता दें कि इस बार बिहार दिवस के अवसर पर पहली बार ड्रोन लाइट शो का आयोजन किया गया है.
500 ड्रोन से रचि जाएगी बिहार की गाथा
कार्यक्रम के तहत आकाश में लगभग 350 फीट की ऊंचाई पर 500 ड्रोन से बिहार की गाथा जगमगाते कलात्मक कृतियों से रची जाएगी. यह आयोजन पटना के गांधी मैदान में बिहार दिवस के मुख्य कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद होगा, जिसे देखने के लिए सभी आमंत्रित हैं. बता दें कि इस बार बिहार दिवस के पूरे कार्यक्रम का थीम जल जीवन हरियाली है. कार्यक्रम का देख-रेख शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है. इसमें सभी विभाग की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई है.
तीन दिनों के कार्यक्रम में बिहार के नामी ग्रामी कलाकार के साथ ही राष्ट्रीय स्तर के तीन बड़े कलाकार भी शिरकत करेंगे. 22 मार्च को गांधी मैदान के मुख्य मंच पर कैलाश खेर की प्रस्तुति होगी. वहीं, 23 मार्च को रेखा भारद्वाज अपने दल के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी. जबकि, 24 मार्च को चर्चित कलाकार सुखविंदर सिंह अपना जलवा बिखेरेंगे.
मालूम हो कि 2019 में लोकसभा चुनाव के कारण बिहार दिवस का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था. वहीं, 2020 और 2021 में कोरोना के कारण बिहार दिवस का कार्यक्रम नहीं किया गया था. लेकिन इस बार बिहार सरकार पहले की तरह इस कार्यक्रम को करने का निर्णय लिया है. इसमें बिहार के 38 जिला के चयनित छात्र-छात्रा कार्यक्रम में पहुंचेंगे और अपनी प्रस्तुति देंगे. इसमें बिहार के व्यंजनों का फूड स्टॉल भी लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें -
Bihar Crime: जिस पर लगी थी 'बोली' वो खेल रहा था होली! बीच गांव में डांस करता रहा इनामी कुख्यात, सोती रही पुलिस