सहरसा: सोशल मीडिया (Social Media) पर नाम बदलकर लड़कियों से प्यार और धोखा देने जैसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को सहरसा से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया. एक पीड़िता एसपी कार्यालय पहुंची और उसने बताया कि उसके साथ किसी आफताब (Aftab) नाम के लड़के ने फेसबुक पर राजू बनकर बातचीत शुरू की थी. इसके बाद धीरे-धीरे प्यार हुआ और शादी के बाद वह धोखा देकर फरार हो गया है. अब वह जान से मारने की धमकी भी दे रहा है.
पीड़िता ने बताया कि लड़का आफताब (30 साल) सहरसा जिले के पंचगछिया गांव का रहने वाला है. लड़की ने अपना उम्र 26 साल बताया. कहा कि समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र की रहने वाली है. 13 जनवरी 2020 को फेसबुक इस्तेमाल के दौरान पंचगछिया गांव के रहने वाले अब्दुल मजीद के पुत्र मोहम्मद आफताब आलम से उसकी बातचीत शुरू हुई थी. फेसबुक के बाद मोबाइल पर बात होने लगी. फेसबुक और फोन पर बातचीत में पहले उसने अपना नाम राजू बताया था. 15 दिन बाद पता चला कि इसका नाम राजू नहीं बल्कि मोहम्मद आफताब है.
शादी से पहले दोनों लिव इन में रहे
पीड़िता ने बताया कि इतना होने के बाद शादी से पहले बेगूसराय में 2020 से लेकर दिसंबर 2021 तक एक कमार लेकर दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. इस बीच युवक ने शादी की बात भी कही. बीच में उसने दवा खिलाकर अबॉर्शन भी करा दिया. इसके बाद जब लड़की ने शादी के दबाव बनाया तो एक जनवरी 2022 को बेगूसराय स्थित काली मंदिर में दोनों ने शादी कर ली. लखीसराय कोर्ट में शादी का शपथ पत्र भी बनाया.
इसके बाद युवक 9 अगस्त 2022 को फरार हो गया. पीड़िता ने दो अक्टूबर 2022 को बेगूसराय महिला थाने में पति आफताब के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया. लड़की आफताब के घर पहुंची तो वहां उसके पिता और घर के अन्य सदस्यों ने गाली गलौज कर भगा दिया. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई. इसी मामले में अब पीड़िता ने शुक्रवार को सहरसा एसपी लिपि सिंह को आवेदन देकर न्याय दिलाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें- 'आडवाणी जी की तरह', सवाल सुनकर BJP पर तेजस्वी का पलटवार, लालू के किडनी ट्रांसप्लांट पर भी दी जानकारी