(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Sarkari Naukri: बिहार लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर निकाली भर्ती, जानिए क्या है जरूरी योग्यता
BPSC Bharti 2022: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. जानिए कौन कर सकता है अप्लाई.
BPSC Bihar Assistant Town Planning Supervisor Recruitment 2022: बिहार में सरकारी नौकरी (Bihar Government Job) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बीपीएससी (BPSC) रोजगार का बढ़िया अवसर लेकर आया है. बिहार लोक सेवा आयोग ने (BPSC Bharti 2022) सहायक नगर पर्यवेक्षक (BPSC Assistant Town Planning supervisor) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (BPSC Recruitment 2022) के माध्यम से असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के 107 पद भरे जाएंगे. इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चालू है. इसलिए अगर आप भी योग्य और इच्छुक हों तो बिना देर लगाए इन पदों के लिए अप्लाई कर दें.
ऑनलाइन होंगे आवेदन –
बीपीएससी (BPSC Recruitment 2022) के इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – bpsc.bih.nic.in यहां मौजूद नोटिस से आप इन पदों के बारे में विस्तार में जानकारी भी हासिल कर सकते हैं और अप्लाई भी कर सकते हैं.
अंतिम तारीख –
बीपीएससी के इन पदों पर आवेदन 15 मार्च 2022 से हो रहे हैं और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 06 अप्रैल 2022 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें.
कौन कर सकता है अप्लाई –
इन पदों के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास इनमें से कोई भी डिग्री हो. बैचलर ऑफ प्लानिंग / पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स इन रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस (स्पेशलाइजेशन इन अर्बन एंड रिजनल स्टडीज)/ मास्टर इन प्लानिंग / मास्टर इन टाउन प्लानिंग / मास्टर इन रीजनल प्लानिंग / मास्टर इन अर्बन प्लानिंग / मास्टर इन सिटी प्लानिंग / मास्टर इन अर्बन प्लानिंग / मास्टर इन सिटी प्लानिंग / मास्टर इन कंट्री प्लानिंग या इसके समकक्ष.
आयु सीमा और आवेदन शुल्क –
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 21 से 37 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. जहां तक आवेदन शुल्क की बात है इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 700 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 200 रुपए है.
इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: