Bihar Head Teacher Exam 2022: बिहार हेड टीचर भर्ती परीक्षा स्थगित, 40 हजार से अधिक पदों के लिए अब इस तारीख पर होगा एग्जाम
Bihar Head Teacher New Exam Date: बिहार हेड टीचर के बंपर पदों पर नियुक्ति के लिए होने वाली लिखित परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है. यहां जानें नई तारीखें.
Bihar BPSC Head Teacher Recruitment 2022 Exam Date Deferred: बिहार में कुछ समय पहले प्रधान शिक्षक (BPSC Head Teacher Recruitment 2022) के पदों पर बंपर भर्तियां (BPSC Head Teacher Bharti 2022) निकली थी. इन पदों (Bihar Government Job) पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होना है. इस परीक्षा (BPSC Head Teacher Exam 2022) को लेकर ताजा अपडेट ये है कि परीक्षा आयोजन की तारीख में बदलाव (Bihar Head Teacher Exam 2022 Deferred) किया गया है. अब एग्जाम पहले से तय डेट पर न होकर नई तारीख पर होगा. आयोग (BPSC Head Teacher Exam 2022) ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है. बता दें कि पहले बीपीएससी हेड टीचर भर्ती परीक्षा का आयोजन 25 जून 2022 के दिन होना था.
ये है नई तरीख -
बीपीएससी बिहार हेड टीचर रिक्रूटमेंट 2022 (BPSC Bihar Head Teacher Recruitment Exam 2022) के लिए आयोजित होने वाली ये लिखित परीक्षा (ऑब्जेक्टिव टाइप) अब 28 जुलाई 2022 के दिन आयोजित की जाएगी.
हालांकि इस बाबत जारी आयोग के नोटिस में ये भी कहा गया है कि इस परीक्षा की तारीख में भी बदलाव संभव है. कैंडिडेट्स ताजा अपडेट के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. ऐसा करने के लिए इस वेबसाइट पर जाना होगा – bpsc.bih.nic.in
कारण नहीं किया गया स्पष्ट –
आयोग द्वारा परीक्षा आगे बढ़ाने का कारण साफ नहीं किया गया है. नोटिस में केवल इतनी जानकारी दी गई है कि अपरिहार्य कारणों से बीपीएससी हेड टीचर भर्ती परीक्षा 2022 अब 25 जून को न होकर 28 जुलाई 2022 के दिन आयोजित की जाएगी. इस तारीख में भी प्रशासनिक कारणों से बदलाव संभव है. बिहार लोक सेवा आयोग इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 40,506 पदों पर भर्ती करेगा.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI