CSBC Bihar Police Constable Admit Card 2021: सीएसबीसी आज जारी करेगा Forest Guard PET परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड
CSBC Bihar Police Forest Guard Admit Card 2021 to release today: आज जारी होगा बिहार पुलिस फॉरेस्ट गार्ड पीईटी परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड.
बिहार पुलिस कांस्टेबल फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर पीईटी परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड आज जारी होंगे. एक बार रिलीज होने के बाद सीएसबीसी बिहार की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने बिहार पुलिस कांस्टेबल फॉरेस्ट गार्ड पदों के लिए आवेदन किया हो, वे एक बार जारी होने के बाद फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल बिहार की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – csbc.bih.nic.in
कमीशन ने कुछ समय पहले इस बारे में नोटिस जारी करके जानकारी दी थी कि बिहार पुलिस कांस्टेबल फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर पदों के लिए होने वाली पीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड्स 18 दिसंबर 2021 से डाउनलोड किए जा सकेंगे. ये एडमिट कार्ड्स आज दोपहर में 12 बजे से डाउनलोड किए जा सकते हैं.
अगले महीने प्रस्तावित है परीक्षा –
बिहार पुलिस कांस्टेबल फॉरेस्ट गार्ड पदों के लिए फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट का आयोजन जनवरी 2022 में कराया जाना है. हालांकि इस बारे में अभी आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परीक्षा 10 जनवरी 2022 के दिन आयोजित की जा सकती है.
ये भी ध्यान रहे कि बिना पीईटी कार्ड के कैंडिडेट्स फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट के लिए नहीं जा सकते इसलिए इन्हें डाउनलोड कर लें और जरूर साथ ले जाएं.
ऐसे डाउनलोड कर लें एडमिट कार्ड –
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले सीएसबीसी बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी csbc.bih.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर ‘Forest Department’ नाम की टैब पर क्लिक करें.
- इस पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको ‘E-admit card for Forester/Forest Guard’ नाम का लिंक तलाशना होगा.
- लिंक मिलने पर उस पर क्लिक करें और जो नया पेज खुले उस पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ समेत अन्य डिटेल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका सीएसबीसी पीईटी एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं जो भविष्य में काम आ सकता है.
- कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें दिए निर्देश ध्यान से पढ़ लें. यहां क्लिक करें और वेबसाइट और एडमिट कार्ड के लिंक तक पहुंचे.
यह भी पढ़ें:
Sarkari Naukri 2021: यूपी, बिहार, राजस्थान सहित इन राज्यों में निकली है सरकारी नौकरी, जानें डिटेल्स